बेंगलुरू के बोम्मनहल्ली से तीन हफ्ते पहले रहस्यमयी तरीके से गायब हुई महिला की घर वापसी हुई. ये महिला कोविड-19 की जांच कराने के लिए एम्बुलेंस में बैठी थी, फिर वहां से अचानक गायब हो गई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है ये महिला दिल्ली में ग्राहक सेवा केन्द्र में कार्य करती है. महिला के वापस लौटने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
बोम्मनहल्ली जोन के विशेष अधिकारी कैप्टन पी मणिवन्नन ने बताया कि 28 साल की महिला अर्चना (बदला हुआ नाम) अपने वकील के साथ पुलिस के पास बयान दर्ज कराने के लिए आई थी.
अर्चना ने पुलिस को बताया कि उसके पति और देवर ने उसका शारीरिक शोषण किया जिसके बाद भागने में उसके एक मित्र ने उसका सहयोग किया. इस मामले में अर्चना के ससुराल के लोगों का अभी कोई बयान नहीं आया है.
पुलिस की मानें तो अर्चना ने बिहार के दो लोगों की मदद से एम्बुलेंस किराये पर ली थी. ये लोग अर्चना को नहीं जानते थे. अर्चना के मित्र ने उसका सहयोग किया.
महिला ने बताया कि कई महीने से उसकी शादीशुदा जिंदगी सही नहीं चल रही थी. इसलिए वह कोविड-19 का परीक्षण कराने का बहाना लगाकर अपने दोस्त की मदद से घर से भाग निकली थी.
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक प्रशासनिक (बीबीएमपी) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कोविड-19 परीक्षण से संबंधित नहीं था.