Advertisement

ट्रेंडिंग

हैदराबाद में अचानक 5-6 डिग्री गिरा पारा, टूटा सर्दी का रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • 1/5

सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है लेकिन हैदराबद में नवंबर महीने के शुरुआती दिनों में ही ऐसी ठंड पड़ने लगी है जिससे लोग हैरान हो गए हैं. बीते एक दशक में तीसरी बार हैदराबाद में नवंबर के महीने सबसे कम तापमान दर्ज किया. शहर का न्यूनतम तापमान गिरकर 12.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम है.

  • 2/5

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बीते 10 वर्षों में यह तीसरी बार है जब नवंबर के महीने में तापमान इतना नीचे पहुंच चुका है. इससे पहले 18 नवंबर 2012 को  12.4 डिग्री सेल्सियस और 11 नवंबर, 2016 को सबसे कम तापमान दर्ज हुआ था. तेलंगाना के भी अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. 

  • 3/5

भद्राचलम में सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस तापमान कम दर्ज किया गया. हनमाकोंडा सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. वहीं रामागुंडम सामान्य तापमान से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया है. आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दो दिनों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और नीचे जा सकता है.
 

Advertisement
  • 4/5

तेलंगाना राज्य विकास नियोजन सोसायटी के अनुसार मंगलवार को राज्य में सबसे कम तापमान संगारेड्डी जिले के कोहिर में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दक्षिणी तेलंगाना के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
 

  • 5/5

टीएसडीपीएस आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद में राजेंद्रनगर में तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट राज्य में बहने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement