Advertisement

ट्रेंडिंग

युद्धक टैंकों को उड़ाने का वीडियो जारी करने के पीछे दिखा चीन का डर, ये है वजह

aajtak.in
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • 1/7

लद्दाख में भारतीय सेना की मजबूती से चीन परेशान है. यही वजह है कि अब वो अपनी युद्ध तैयारियों और टैंकों को नष्ट करने का वीडियो जारी कर मीडिया के जरिए भारत को जंग की धमकी दे रहा है. लेकिन ऐसे ही एक वीडियो में चीन का डर पकड़ में आ गया है.

  • 2/7

युद्ध की धमकियों से लैस चीन का नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो दिखाकर भारत को धमकाया जा रहा है कि भारत को उसकी बात माननी होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो चीन बड़े हमले के लिए तैयार है.

  • 3/7

चीन के जारी नए वीडियो में खासतौर पर टैंकों की बात की गई है. इसमें टैंकों को नष्ट करने का अभ्यास दिखाया गया. इसी में चीन का डर छुपा है. बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने अपने टैंकों की तैनाती इस तरह की है जिससे चीन के टैंक उसके निशाने पर हैं.

Advertisement
  • 4/7

साऊथ पैंगोंग में चीन की कमज़ोरी ही चीन का डर है. यहां भारतीय सेना मजबूत स्थिति में है. 29 अगस्त के पराक्रम को चीन देख चुका है. ऊंची चोटियों पर भारतीय सेना बैठी है. यहां से अब चीन की टैंक यूनिट सीधे भारतीय सेना के निशाने पर हैं. अगर चीन ने ताकत दिखाने की कोशिश की, तो वो चूर चूर हो जाएगा.

  • 5/7

चीन को यह डर भी सता रहा है कि अगर युद्ध हुआ तो चीनी सेना की जो भी पोस्ट हैं, वहां से भारत के टैंक सिर्फ 10 किलोमीटर दूर ही हैं. यानी एक तरफ पहाड़ों पर बैठी भारतीय सेना के निशाने पर चीन के टैंक हैं और दूसरी तरफ भारतीय सेना के टैंक भी ज़्यादा दूर नहीं हैं. चीन दोनों तरफ से घिरा है.

  • 6/7

उत्तरी लद्दाख के देपसांग इलाके के करीब LAC के पार चीन ने अचानक सैन्य ताकत बढ़ाई थी. भारत ने भी जवाब दिया और इस इलाके में बाहुबली T-90 भीष्म टैंक की पूरी रेजीमेंट तैनात कर दी. इसी से चीन घबरा गया और वो अपने टैंक का वीडियो जारी कर भारत को डराने की कोशिश करने लगा. हांलाकि भारत की सख्ती ने उसे सकते में डाल दिया.

Advertisement
  • 7/7

LAC पर चीन के पास उसके टाइप 15 और टाइप 88 टैंक हैं तो भारत ने इनके जवाब में टी-72 और टी-90 भीष्म टैंक लगाए हैं. इसीलिए अब चीन टैंकों को नष्ट करने की ट्रेनिंग दिखा रहा है. ऐसे वीडियो बनाकर और दिखाकर चीन मनोवैज्ञानिक युद्ध लड़ रहा है. कोर कमांडर लेवल की बातचीत से ठीक पहले चीन की धमकियां और उसके ऐसे प्रोपेगैंडा वीडियो, चीन के ही डर की पोल खोल रहे हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement