गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया गया. चाहे वह समुद्र में तैनात भारतीय युद्धपोत हो या हिमालय की चोटियों पर मौजूद भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों की पोस्ट. भारतीय जवान हर मौके और कठिन से कठिन मौसम में अपने देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. आइए देखते हैं कि इस समय बर्फ से घिरे लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में भारतीय जवान कैसे गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. (फोटो:ITBP)
इतना ही नहीं ITBP के जवानों ने 72वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए लद्दाख की एक जमी हुई झील पर भी तिरंगा फहराया. जिस ठंड में हड्डियां जम जाती हैं, उस सर्दी में हमारे जवान देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं. ITBP के जवानों ने बर्फ से लदे पहाड़ों और जमी हुई झील पर भारत माता की जयघोष करते हुए मार्च किया. (फोटोःANI)
आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में तिरंगा फहराया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने -25 डिग्री तापमान में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच तिरंगा फहराया. देश के लिए आज का दिन काफी अहम है. भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ITBP के इस टुकड़ी में महिला और पुरुष दोनों ही जवान शामिल हैं. (फोटोःITBP)
उधर, जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की घुसपैठ न हो इसे रोकने के लिए हाई अलर्ट है. सीमाओं पर भारतीय सेना के जवान तिरंगा लेकर मार्च कर रहे हैं. साथ ही साथ गणतंत्र दिवस भी मना रहे हैं. (श्रीनगर से रौफ अहमद रोशनगर की रिपोर्ट)
लाइन ऑफ कंट्रोल के इस तरफ भारतीय जवानों की पैनी नजरें और उनकी अचूक बंदूकें निगरानी में लगी हैं. अक्सर गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस या किसी त्योहार के मौके पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ होती है. आतंकवादी ऐसे मौकों की तलाश में रहते कि वो अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे सकें.
हालांकि भारतीय सैनिक लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर नजर रखे हुए हैं. सीमा के किनारे-किनारे मार्च भी कर रहे हैं. ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो उसे रोका जा सके.