Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेरिकी रिसर्च ने किया था दावा, साइंस के हिसाब से इस मॉडल का परफेक्ट फिगर

aajtak.in
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/5

हॉलीवुड एक्ट्रेस, टीवी शो प्रेजेंडर और मॉडल केली ब्रूक ने हाल ही में अपना 40वां बर्थ डे मनाया है. वे साल 1998 से ही एफएचएम की सबसे सेक्सी महिलाओं की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराती रही हैं. साल 2005 में वे इस लिस्ट में टॉप पर थीं लेकिन वे सिर्फ इस लिस्ट में ही नहीं बल्कि साइंस के हिसाब से भी सबसे परफेक्ट फिगर की महिला साबित हो चुकी हैं.

  • 2/5

चार साल पहले अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास के कुछ रिसर्चर्स ने केली ब्रूक के फिगर को परफेक्ट बताया था. इस दो साल की रिसर्च में महिलाओं के बॉडी मेजरमेंट्स, उम्र, फेस, लिप्स, नाक और बालों को लेकर रिसर्च किया गया था. केली अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्होंने कभी प्लास्टिक सर्जरी या बोटॉक्स जैसी तकनीकों का इस्तेमाल नहीं किया है. 

  • 3/5

हालांकि केली ने अपने करियर के दौरान अपने फिगर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. वे जब हॉलीवुड फिल्मों में काम करती थीं तो वे काफी स्लिम ट्रिम थीं. इसके अलावा मॉडलिंग के दिनों में भी उनके नैचुरल फिगर की जगह उन्हें लगातार पतला होने के लिए कहा जाता था. केली ने ये भी बताया था कि उन्हें अपने फिगर को जरूरत से ज्यादा मेंटेन करने के चलते काफी स्ट्रेस होता था और उस दौर में उन पर अपने स्लिम फिगर को लेकर काफी प्रेशर था. 
 

Advertisement
  • 4/5

हालांकि केली का हॉलीवुड करियर खास नहीं चला और उन्होंने इसके बाद टीवी प्रेजेंडर बनने का फैसला किया था और वे स्लिम ट्रिम नहीं रह गई थीं. केली का कहना था कि उन्हें अपने कर्व्स पसंद हैं इसलिए वे उन्हें मेंटेन करने की पूरी कोशिश करती हैं. वे उम्र के चौथे दशक में प्रवेश करने के बाद भी अपनी फिटनेस को लेकर पूरी तरह सजग हैं. 

  • 5/5

हालांकि वैज्ञानिकों की इस रिसर्च के बाद कुछ फैशन एडिटर्स काफी हैरान नजर आए थे. एक फैशन एडिटर ने लिखा था कि यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास की इस रिसर्च ने आम पब्लिक को हैरान किया है क्योंकि जहां ब्यूटी और परफेक्शन जैसे कॉन्सेप्ट्स पूरी तरह से कल्चरल और सोशल चीजें हैं. इससे कहीं ना कहीं ये साबित भी होता है कि विज्ञापन और फैशन की दुनिया में मॉडल्स पर स्लिम ट्रिम होने का प्रेशर कुछ हद तक बेबुनियाद ही है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement