कोरोना महामारी के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की अनूठी पहल ने लोगों में एक नई उम्मीद जगा दी है. ग्रामीण इलाकों से मरीजों को लाने के लिए जहां एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी, वहां अब विधायक लक्ष्मण सिंह ने पहल करते हुए खुद के LUXURY SUV FORTUNER वाहन को एम्बुलेंस के तौर पर दान में दे दिया है. ये अपने आप में शायद पहला मामला होगा जहां एक जनप्रितिनिधि ने आगे आकर खुद के बेशकीमती वाहन को जनहित में दान कर दिया. (गुना से विकास दीक्षित की रिपोर्ट)
दरअसल लक्ष्मण सिंह ने 10 दिन पहले जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए एम्बुलेंस की मांग की थी. लक्ष्मण सिंह के विधानसभा क्षेत्र चांचौड़ा के ग्रामीण अंचल में एम्बुलेंस की सुविधा का अभाव था जिसके चलते विधायक ने ये मांग उठाई थी.
सुदूर ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी. प्रशासन एम्बुलेंस की व्यवस्था करने में नाकाम रहा तो कांग्रेस के विधायक खुद ही मैदान में कूद पड़े.
दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने अपने LUXURY FORTUNER वाहन को एम्बुलेंस बनाने की पेशकश की. लक्ष्मण सिंह के वाहन को मंगलवार को एम्बुलेंस बनाकर उसमें मरीजों को लाने ले जाने का काम शुरू कर दिया गया है.
जनता की सेवा के लिए अनूठी मिसाल पेश करने वाले लक्ष्मण सिंह का मानना है कि इंसान की जिंदगी से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती. जहां साधारण एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचने में समय लगता है वहीं अब FORTUNER में सवार होकर मरीज जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचे सकेंगे.