Advertisement

ट्रेंडिंग

कैलिफोर्निया: 72 घंटे में 11 हजार बार गिरी बिजली, 367 जगहों पर लगी आग

aajtak.in
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
कैलिफोर्निया: 72 घंटे में 11 हजार बार गिरी बिजली, 367 जगहों पर लगी आग
  • 1/9

अमेरिका में इस समय आफत ही आफत है. कोरोना के बीच कैलिफोर्निया में तूफान आया. इस दौरान पिछले 72 घंटे में 11 हजार बार आसमानी बिजली गिरी. इसकी वजह से 367 जगहों पर आग लग गई. हजारों लोग अपने घर छोड़कर भाग गए. दर्जनों घर, गाड़ियां, स्पीड बोट्स जलकर खाक हो चुके हैं. आसमानी बिजली की वजह से लगी आग में से कुछ ने विकारल रूप धर लिया है. (फोटोः रॉयटर्स)

कैलिफोर्निया: 72 घंटे में 11 हजार बार गिरी बिजली, 367 जगहों पर लगी आग
  • 2/9

कैलिफोर्निया में इंटरस्टेट हाइवे नंबर 80 बंद कर दिया गया है. इस पूरे हाइवे पर करीब 56 किलोमीटर तक आग लगी है. कुछ गाड़ियां इस आग की चपेट में आई थीं, जिसके बाद लोगों को रेस्क्यू किया गया. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/9

कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के प्रवक्ता विल पावर्स ने बताया कि सैकड़ों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. दर्जनों घर जलकर खाक हो चुके हैं. चार काउंटी में नौ जगहों पर बेहद विकराल आग लगी हुई है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/9

आग बुझाने के दौरान फ्रेश्नो काउंटी में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसकी वजह से उसके पायलट की मौत हो गई. उसके अलावा हेलिकॉप्टर में मौजूद एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर भी मारा गया. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/9

जिन 9 जगहों पर बड़ी आग लगी है उससे करीब 46,000 एकड़ जमीन जलकर खाक हो गई है. इनमें पहाड़, जंगल, मैदान आदि सब शामिल हैं. इन इलाकों में करीब 50 से ज्यादा घर राख में तब्दील हो चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/9

इससे पहले कैलिफोर्निया में 2008 में तूफान के बाद इतनी बिजली गिरी थी. जिसकी वजह से आग लगी थी. इस समय राज्य में 375 से ज्यादा फायर इंजन आग बुझाने में लगी हुई हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/9

फेयरफील्ड एरिया में घास जलकर खाक हो चुकी है, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर मवेशियों को चारा नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कई मवेशी भी इन आग की चपेट में आ गए. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/9

सबसे बड़ी आग एससीयू लाइटनिंग कॉम्प्लेक्स में लगी है. यहां पर 85000 एकड़ जमीन जल गई है. ये पॉलो अल्टो के पास लगी है. दूसरी, सीजेयू अगस्त लाइटनिंग कॉम्प्लेक्स में लगी है. यहां 10 हजार एकड़ जमीन जल गई. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 9/9

तूफान के बाद चल रही तेज हवाओं की वजह से आग और तेजी से कई इलाकों में फैल रही है. इसे रोकने में कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement