Advertisement

ट्रेंडिंग

एजेंट ने जबरदस्ती थमाया था टिकट, डेढ़ करोड़ की निकल गई लॉटरी

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • 1/6

एक शख्स 15 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहा था लेकिन कभी भी उसकी किस्मत नहीं चमकी. उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी भी तब निकली जब एक एजेंट ने 5 टिकट खरीदने के बाद छठवां टिकट जबरदस्ती दे दिया. उसी लॉटरी के टिकट से उसकी किस्मत खुली.

  • 2/6

हरियाणा में सिरसा जिले के कलांवाली में रहने वाले धर्मपाल की किस्मत एकदम से चमकी जब उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी खुल गई. मिठाई की दुकान चलाने वाले धर्मपाल शुक्रवार सुबह उठे तो पता चला कि करोड़पति बन गए हैं. लॉटरी के जिस टिकट को एजेंट जबरदस्ती धर्मपाल को दे गया था, उसी का नंबर लग गया और धर्मपाल ने डेढ़ करोड़ रुपए जीत लिए.

  • 3/6

जब लॉटरी खुलने का फोन आया तो धर्मपाल को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब टिकट का नंबर चेक किया तो भरोसा हो गया. पंजाब स्टेट राखी बंपर लॉटरी आई थी. सिरसा जिला पंजाब की सीमा से सटा होने की वजह से एजेंट यहां लॉटरी बेचने आते रहते हैं.

Advertisement
  • 4/6

हफ्ते भर पहले आए एक एजेंट से धर्मपाल ने 250-250 रुपए के 5 टिकट खरीदे थे. एजेंट कुछ घंटे बाद फिर आया. उसका कहना था कि एक टिकट बच गया है, इसे भी आप खरीद लो.

  • 5/6

इस पर धर्मपाल ने पहले तो एजेंट को मना कर दिया लेकिन एजेंट नहीं माना और छठा टिकट खरीदने की गुजारिश करने लगा. वह नहीं माना तो उन्होंने छठा टिकट भी खरीद लिया.
 

  • 6/6

शुक्रवार सुबह जब धर्मपाल के पास उसी एजेंट का फोन आया तो उसने लॉटरी जीतने की खबर दी. ये किस्मत ही थी कि न चाहते हुए भी आखिरी टिकट धर्मपाल को मिला और वे डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीत गए. पिछले करीब 15 साल से लॉटरी खरीदने का सिलसिला चल रहा था लेकिन किस्मत अब जाकर खुली.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement