मध्य प्रदेश में भारी बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई. प्रदेश के चार जिलों में जल प्रलय की तस्वीरें सामने आ रही है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. सबसे बुरा हाल शिवपुरी का है. इस बीच शिवपुरी से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक मगरमच्छ मार्केट में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि शिवपुरी के मीट मार्केट में एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी में तैरकर आ गया. मगरमच्छ मार्केट के तलघर में घुस रहा था, तभी लोगों ने हिम्मत जुटाकर मगर को पूंछ पकड़कर खींच लिया और रस्सी से मुंह बांध दिया.
बाद में कंधों पर रखकर जुलूस भी निकाला. वैसे शिवपुरी नगर में आये दिन मगरमच्छ आते रहते हैं. लोग खुद भी पकड़ कर बांध देते हैं. बाद में माधव राष्ट्रीय उद्धान की टीम आकर ले जाती है और सिंध नदी में छोड़ देती है.
इस बार भी ऐसा हुआ. मगरमच्छ को देखने के बाद लोग इकट्ठा हो गए और पहले उसे बाहर खींचा फिर रस्सी से बांध दिया. इस दौरान कई लोग उसको उठाकर फोटो खिंचाते भी नजर आए.
आपको बता दें कि शिवपुरी सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिला है. शिवपुरी में हालात इस कदर बिगड़े कि लोगों की जान बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, मगर अब मौसम हेलिकॉप्टरों को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दे रहा है.
(सांकेतिक तस्वीर)
ऐसे में लोगों को बचाने का एक ही रास्ता बचा था और उसी जोखिम भरे रास्ते पर सेना, NDRF और SDRF की टीम चल पड़ी. अथाह पानी में नावों से जिंदगी बचाने की मुहिम जारी है.
शिवपुरी में 48 घंटों में 800 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है.. जब तक बारिश नहीं थमती तक ज़िदगी पर सैलाब का संकट बना रहेगा.