Advertisement

ट्रेंडिंग

शाही स्नान से पहले प्रयागराज, अयोध्या, काशी में लोगों की भीड़ ही भीड़, 10 तस्वीरों में देखें नजारा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/11

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम में पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं, और इसका भव्य नजारा हर ओर देखने को मिल रहा है. प्रयागराज, अयोध्या और काशी में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हो. हर ओर भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया हुआ है.

 

(ये तस्वीरे प्रयागराज महाकुंभ की है)

  • 2/11

मौनी अमावस्या इस वर्ष 29 जनवरी 2025, मंगलवार को है. यह हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक तिथि मानी जाती है. इस दिन संगम और अन्य पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान और तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित करते हैं. (ये तस्वीर महाकुंभ की है)

  • 3/11

मौनी अमावस्या के पावन अवसर के लिए संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हर दिशा से भक्त संगम की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया है.

Advertisement
  • 4/11


अयोध्या में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं. श्रद्धालु सरयू में पवित्र स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उमड़ रहे हैं.

  • 5/11


हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर पितरों को तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचते हैं. यहां सरयू नदी में स्नान और दान-पुण्य कर लोग आध्यात्मिक लाभ अर्जित करते हैं.( तस्वीर प्रयागराज महाकुंभ की है)

  • 6/11


मौनी अमावस्या के पहले शुक्रवार और शनिवार को ही संगम में लगभग 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया, जिससे भक्तों की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. संगम तट पर बैरिकेडिंग और श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिससे व्यवस्था सुचारु बनी रहे.

Advertisement
  • 7/11

मौनी अमावस्या पर 10 लाख से अधिक लोगों के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. अयोध्या में मौनी अमावस्या से पहले ही रोजाना 3-5 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक और अन्य प्रबंध किए गए हैं.( तस्वीरें अयोध्या की है)

  • 8/11

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर मौनी अमावस्या के दौरान रोक लगाई गई है. इस कदम से श्रद्धालुओं को आवाजाही में सहूलियत और मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी. मौनी अमावस्या के मौके पर राम मंदिर में वीआईपी पास की सुविधा बंद कर दी गई है, जिससे सभी श्रद्धालु समान रूप से दर्शन और पूजा-अर्चना का लाभ उठा सकें.
 

  • 9/11

महाकुंभ और मौनी अमावस्या को लेकर काशी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. स्टेशन, बस अड्डों से लेकर गंगा घाटों तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है. कैंट रेलवे स्टेशन की बाहरी सुरक्षा के लिए छह मोर्चों पर सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं.

Advertisement
  • 10/11

श्रद्धालु मौनी अमावस्या के इस पावन अवसर को किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहते, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना क्यों न करना पड़े.

  • 11/11

प्रयागराज रेलवे मंडल ने मौनी अमावस्या के अवसर पर 29 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें प्रयागराज के नौ प्रमुख स्टेशनों से विभिन्न दिशाओं में संचालित की जाएंगी

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement