Advertisement

ट्रेंडिंग

देखते ही देखते जमींदोज हो गई 5 मंजिला इमारत, 15 लोगों को जिंदा निकाला गया

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • 1/5

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई है, जिसके मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना रायगढ़ के काजलपुरा इलाके की है, जहां एक इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई.

  • 2/5

इमारत ढहने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और फंसे हुए लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है. राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए पुणे से एनडीआरएफ की 3 टुकड़ियों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. 

  • 3/5

जो इमारत जमींदोज हुई उसका नाम तारिक गार्डन था. बिल्डिंग के गिरने से पहले कई लोग उस इमारत में मौजूद थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. जिले के कलेक्टर खुद मौके पर राहत और बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

घटना को लेकर महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, इमारत में 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं और मौके पर 5 स्थानीय बचाव दल कार्य कर रहे हैं. अब तक मलबे से 15 लोगों को जिंदा बचाया गया है.

  • 5/5

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में 50 परिवार रहते हैं और करीब 10 साल पहले ही इस इमारत का निर्माण किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement