Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना के नियम भी नहीं तोड़े और शादी में बुला लिए 10 हजार मेहमान!

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
Malaysian wedding
  • 1/6

कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों में विभिन्न समारोहों पर पाबंदियां लागू की गई हैं. ऐसे में सीमित गेस्ट के साथ ही कपल को शादी करना पड़ रहा है. लेकिन एक कपल ने कोरोना की पाबंदियों के बावजूद करीब 10 हजार लोगों को अपनी शादी में बुला लिया. खास बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने कोरोना के नियमों को भी नहीं तोड़ा. 

Malaysian wedding
  • 2/6

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना पाबंदियों के तहत मलेशिया में सिर्फ 20 लोगों को शादी में बुलाने की छूट थी. इसलिए कपल ने अपनी शादी को 'ड्राइव थ्रू' इवेंट में बदल दिया और 10 हजार लोगों को बुला लिया. 'ड्राइव थ्रू' यानी कि लोग अपनी कारों में सवार होकर आए और इवेंट के पास अपनी कार धीमी कर दी.

  • 3/6

शादी के बाद रविवार की सुबह कपल मलेशिया के पुटराज्या के एक सरकारी बिल्डिंग के सामने बैठ गए. इसी दौरान गेस्ट वहां अपनी-अपनी कारों से उन्हें देखने के लिए आते रहे. 
 

Advertisement
  • 4/6

दूल्हा टेंग्कू मोहम्मद हाफिज, मलेशिया के पूर्व मंत्री और प्रभावशाली राजनेता टेंगकू अदनान के बेटे हैं. खास बात ये थी कि दूल्हे का बर्थडे भी रविवार को ही था. टेंग्कू मोहम्मद की दुल्हन का नाम ओसिअन एलाजिया है.

  • 5/6

टेंगकू अदनान ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें बताया गया है कि सुबह से यहां पर 10 हजार कारें आ चुकी हैं. कोरोना के नियमों को मानते हुए कार से बिना बाहर निकले शादी में शरीक होने के लिए उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहा.

  • 6/6

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 3 घंटे में ही 10 हजार लोग वहां कार से पहुंच गए. कार से आने वाले गेस्ट्स को डिनर भी दिया गया. इसके लिए खाना पहले से पैक करके रखा गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement