Advertisement

ट्रेंडिंग

गर्म हो रहा था गाड़ी का इंजन, ठंडा करने के लिए ड्राइवर ने SUV को नदी में डुबोया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/7

पुरानी गाड़ियों में इंजन को गर्म होने से बचाने के लिए रेडिएटर हुआ करता था जिसमें समय-समय पर ड्राइवर को पानी भरना जरूरी होता था. इससे ज्यादा देर गाड़ी चलने पर भी इंजन के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद मिलती थी. अभी भी कई पुरानी गाड़ियों में ये व्यवस्था मौजूद है. इसी को लेकर अमेरिका में एक शख्स ने जो किया वो जानकर आप दातों तले उंगलियां दबा लेंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 2/7

दरअसल अमेरिका के वाशिंगटन में आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक एसयूवी गाड़ी को याकिमा नदी में जलमग्न होते देखा. इसके बाद जब उसे बचाने वहां कर्मचारी पहुंचे तो ड्राइवर की बात सुनकर चौंक गए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 3/7

रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर ने ऐसा जानबूढकर किया था ताकि गाड़ी के रेडिएटर में खुद-ब-खुद पानी भर जाए. इसको लेकर याकिमा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा, ड्राइवर का दावा है कि उसने जानबूझकर ऐसा किया था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 4/7

उन्होंने बताया कि दिन में लगभग 11 बजे, एक शख्स ने कॉल कर जानकारी दी कि याकिमा नदी के पानी में नीले रंग की कार डूब रही है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 5/7

काउंटी शेरिफ के कर्मचारी ने बताया कि नदी के पास ही वाहन को पानी में और मालिक को उसके पास मौजूद पाया गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 6/7

रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन के मालिक ने बताया कि उसने वाहन में थर्मोस्टैट को बदल दिया है और रेडिएटर में पानी भरने की जरूरत है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 7/7

ड्राइवर ने अधिकारियों को बताया कि उसने जानबूझकर एसयूवी को पानी में उतारा ताकि उसे रेडिएटर में पानी मिल सके. हालांकि बाद में गाड़ी को वापस नदी से बाहर निकाल लिया गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement