आमतौर पर अब तक आप जितनी भी शादियों में शामिल हुए होंगे या फिर देखी होंगी उसमें दूल्हे को दुल्हन के गले में मंगलसूत्र पहनाते हुए देखा होगा. हमारे देश की पौराणिक परंपराओं के मुताबिक उसे सुहाग की निशानी मानी जाती है. लेकिन क्या आपने ऐसी कोई शादी देखी है जिसमें दुल्हन दूल्हे को मंगलसूत्र पहनाए. आपको यह सवाल थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन यह पूरी तरह सत्य है. (तस्वीर- Humans Of Bombay)
पुणे के निवासी शार्दुल कदम ने लैंगिक समानता का समर्थन करने के लिए अपनी शादी के दिन दुल्हन की जगह खुद मंगलसूत्र पहनने का फैसला किया. इस फैसले के बाद वो सुर्खियों में आ गए. शार्दुल के इस कदम से ना सिर्फ उनकी पत्नी तनुजा बल्कि उनके माता-पिता के साथ-साथ रिश्तेदार भी हैरान थे. (तस्वीर- Humans Of Bombay)
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इस फैसले के लिए शार्दुल को ऑनलाइन ट्रोल भी किया. लेकिन इस तरह की आलोचना शार्दुल के फैसले को बदल नहीं पायी और उन्होंने कहा, "हम एक-दूसरे के काम का समर्थन करते हैं, एक-दूसरे के सपनों में विश्वास करते हैं, और एक साथ इस यात्रा में हैं. तो, कौन परवाह करता है कि दुनिया क्या सोचती है? ” (तस्वीर- Humans Of Bombay)
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक साक्षात्कार के दौरान यह बताने के बाद कि उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उन्होंने कहा, “तनुजा और मैं एक ही कॉलेज में थे लेकिन मुश्किल से बातचीत हुई. स्नातक होने के 4 साल बाद, हम अप्रत्याशित रूप से फिर से जुड़ गए. उसने इंस्टाग्राम पर एक हिमेश रेशमिया के गीत को साझा किया और उसे यातना बताया. मैंने जवाब में कहा कि यह महा अत्याचार है.' (तस्वीर- Humans Of Bombay)
इसके कुछ हफ्तों बाद हम दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. कुछ सप्ताह बाद, तनुजा ने मुझसे चाय पर मिलने को कहा. शार्दुल ने आगे बताया, 'हम मिले और काम, फिल्मों, भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की. जब हम नारीवाद के बारे में बात करने लगे, तो मैंने उससे कहा, 'मैं एक कट्टर नारीवादी हूं' शार्दुल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया कि इसके बाद तनुजा की उसमें दिलचस्पी बढ़ गई. (तस्वीर- Humans Of Bombay)
फिर उनका मिलना-जुलना जारी रहा. शार्दुल ने बताया कि जन्मदिन पर, तनुजा ने उसे एक हाथ से बनाया हुआ कार्ड भेंट किया, और उस इशारे ने उसे तनुजा के लिए अपनी भावनाओं का एहसास कराया. इसके बाद दोनों ने घर वालों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उनकी शादी तय कर दी गई.