Advertisement

ट्रेंडिंग

60 साल के शख्स की शादी करते ही बदली किस्मत, मिनटों में बना 8 करोड़ का मालिक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 1/8

आपने ये कहावत तो जरूरी सुनी होगी कि शादी करते ही किस्मत बदल गई. लेकिन अमेरिका में शादी के बाद किस्मत इस तरह बदल जाएगी ये उस  शख्स ने भी नहीं सोचा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 2/8

दरअसल, उत्तरी कैरोलिना के एक व्यक्ति की अपनी शादी के चार दिन बाद ही 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7,54,88,000 रुपये की लॉटरी लग गई और वो एक झटके में करोड़पति बन गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 3/8

लेक्सिंगटन के रहने वाले लॉटरी विजेता माइकल एबरनेथी ने नॉर्थ कैरोलिना लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वो अपनी शादी के चार दिन बाद लेक्सिंगटन में शीटज़ स्टोर गए थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने वहां 30 डॉलर में मिलियनेयर मेकर टिकट खरीदा था जिससे अब वो लगभग 8 करोड़ के मालिक बन गए. एबरनेथी ने कहा कि उसने शादी के बाद अपने भाग्य को आजमाने का फैसला किया और दो और खरीदे.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 5/8

आखिरी टिकट जब उन्होंने स्क्रैच किया तो वो 1 मिलियन डॉलर के विजेता निकले. उस शख्स ने कहा, 'यह मेरे लिए शादी के उपहार जैसा है. विजेता और उसकी दुल्हन पुरस्कार लेने के लिए लॉटरी मुख्यालय पहुंचे.'  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 6/8

एबरनेथी ने कहा, जिस तरह से यह सब हुआ है वो अभूतपूर्व है, यह एक आशीर्वाद है."  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 7/8

एबरनेथी ने बताया कि वो लॉटरी में जीते हुए पैसों से अगले साल फ्लोरिडा की हनीमून यात्रा पर जाएंगे जहां वो सारे बिलों का भुगतान इन्हीं पैसों से करेंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 8/8

उन्होंने कहा, "मैं 60 साल का हूं, इसलिए भविष्य की सुरक्षा के लिए कुछ पैसों को निवेश करूंगा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement