Advertisement

ट्रेंडिंग

गलवान घाटी में हुए शहीदों के नाम पर बना मेमोरियल, लिखे गए हैं नाम

अभि‍षेक भल्ला
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/5

भारत सेना ने गलवान घाटी में चीनी सेना के जवानों के साथ संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों की याद में एक दौलत बेग ओल्डी में एक मेमोरियल बनाया है जिसमें उस झड़प में शहीद हुए एक अफसर सहित 20 सैनिकों के नाम लिखे हुए हैं. 

  • 2/5

इस वॉर मेमोरियल में उन सभी जवानों के नाम लिखे गए हैं, जो 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हो गए थे. चीनी सैनिकों ने धोखे से हमला किया था जिसमें हमारे वीर सैनिकों ने शहादत दी थी.

  • 3/5

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों की झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए थे. यह झड़प गलवान घाटी में पैंगोंग लेक इलाके में हुई थी.
 

Advertisement
  • 4/5

इस मेमोरियल में 20 सैनिकों के नाम के साथ ही 15 जून को हुए पूरे स्नो लेपर्ड ऑपरेशन का पूरा विवरण लिखा हुआ है. इस झड़प में 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर कर्नल बी संतोष बाबू समेत 19 सैनिक शहीद हो गए थे. 

  • 5/5

भारत ने इसे चीन की सोची समझी साजिश बताया था. इस धोखे के बाद भारत ने इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत की और 29-30 अगस्त को चीनी सैनिकों की ऐसी ही एक योजना को असफल कर दिया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement