Advertisement

ट्रेंडिंग

ऑस्ट्रेलिया में फैला चूहों का आतंक, मल साफ करने में लोग बिता रहे हैं 6-6 घंटे

aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
Rat Plague Australia Mouse Poo
  • 1/9

अलमारी खोलिए...चूहा दिखेगा. सड़क पर चूहों की कतारें. खेतों, घरों, गराज हर जगह सिर्फ चूहे ही चूहे हो गए हैं. इतना ही नहीं, इससे ज्यादा बुरी स्थिति उन लोगों की हैं, जिनके घरों में चूहों का आतंक फैला हुआ है. चूहों का मल साफ करने में लोगों को छह-छह घंटे लग रहे हैं. ये सच्चाई है ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी इलाके की. यहां पर चूहों का आतंक बहुत ज्यादा फैल गया है. सबसे बुरी हालत क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स की है. (फोटोःगेटी)

Rat Plague Australia Mouse Poo
  • 2/9

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland) और न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) में तो चूहों की इतनी ज्यादा संख्या हो गई है कि लोगों और प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं. किसानों, दुकानदारों और गृहणियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गए हैं. किसान तो इसे चूहों का प्लेग कह रहे हैं. क्योंकि कई दशकों से चूहों की इतनी ज्यादा आबादी यहां के स्थानीय लोगों ने नहीं देखी है. (फोटोःगेटी)

  • 3/9

कुछ किसानों की तो पूरी फसल चूहों ने खराब कर दी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के कई होटल बंद कर दिए गए हैं. राशन की दुकानों पर काम करने वालों का कहना है कि वो एक-एक रात में 600 चूहों को पकड़ते हैं. इसके अलावा द गार्जियन की खबर के मुताबिक अब तक तीन लोग चूहों के काटने की वजह से अस्पताल जा चुके हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/9

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय साइंस एजेंसी CSIRO के शोधकर्ता स्टीव हेनरी ने बताया कि चूहों की ये संख्या खेतों में ज्यादा फसल पैदावार की वजह से बढ़ी है. ज्यादा पैदावार देख कर उन्हें सूंघ कर आसपास के शहरों और राज्यों से ढेर सारे चूहे इस तरफ आ गए हैं. (फोटोःगेटी)

  • 5/9

स्टीव ने बताया कि चूहों के समय से पहले ज्यादा खाना मिल गया इसलिए अब यहां प्रजनन करके नए चूहे पैदा हो रहे हैं. आमतौर पर इस सीजन में ऐसा होता है लेकिन इस बार चूहों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. (फोटोःगेटी)

  • 6/9

क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले स्थानीय लोग अब चूहों का ट्रैप, जहर आदि की व्यवस्थाओं में लगे हैं. सिर्फ क्वींसलैंड में ही ड्रोन के जरिए चूहों के ऊपर जहर छिड़कने की अनुमति मिली है. इन सबके बावजूद न्यू साउथ वेल्स के शहर वाग्गा वाग्गा के किसान एलन ब्राउन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये चूहों के प्लेग की शुरुआत है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 7/9

एलन ब्राउन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि चूहों के प्रजनन का काम अभी शुरू ही हुआ है. नर-मादा चूहे मिलकर हर 20 दिन में चूहे पैदा कर सकते हैं. एक ही सीजन में 500 से ज्यादा चूहे पैदा कर सकते हैं. एक वयस्क मादा चुहिया हर तीन हफ्ते में बच्चे पैदा कर सकती है. कितने बच्चे पैदा होंगे यह तय नहीं होता. इसलिए ये किसी महामारी से कम नहीं है. (फोटोःगेटी)

  • 8/9

इतने बड़े पैमाने पर चूहों की संख्या बढ़ने पर ऑस्ट्रेलिया में चूहों के जरिए फैलने वाली बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. क्वींसलैंड की सरकार न 1998 में एक रिपोर्ट दी थी कि अगर चूहों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो ये कई भयानक बीमारियों को जन्म देंगे. इनकी वजह से पूरे राज्य में बिजनेस पर असर पड़ रहा है. खेती बिगड़ रही है. (फोटोःगेटी)

  • 9/9

चूहों के मल, पेशाब, थूक आदि से पूरे इलाके में साल्मोनेला (Salmonella) बैक्टीरिया की वजह से फैलने वाली बीमारियों का खतरा है. ये चूहे खाने को संक्रमित कर सकते हैं. लोगों को बीमार कर सकते हैं. इनकी वजह से लोगों को गंभीर गैस्ट्रोएनटेरिटिस (Gastroenteritis) नामक बीमारी हो सकती है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement