जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. अमेरिका के मैसाच्युसेट्स के केप कोड में एक गोताखोर के साथ ऐसा ही हुआ. वो हंपबैक व्हेल के मुंह में पहुंच गया और करीब आधा मिनट तक वहीं रहा. इस गोताखोर ने उस वक्त मौत के मुंह में जाकर कैसा महसूस किया, उन्होंने वो खौफनाक अनुभव साझा किया है.
Photo Credit: Michael Packard_fb
'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 56 साल के माइकल पैकर्ड लॉबस्टर डाइवर हैं. पिछले चार दशक से वो गोताखोरी कर रहे हैं. वो समुद्र से तरह तरह के कीमती जीवों को निकाल कर बेचते हैं. बीते शुक्रवार को भी वो समुद्र में डाइव करने के लिए निकले. माइकल हेरिग कोव बीच से वो समुद्र में उतरे. 45 फीट (14 मीटर) की गहराई में पहुंचने के बाद पैकर्ड को अचानक लगा कि उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया है.
Photo Credit: Michael Packard_fb
पैकर्ड को पहले तो लगा कि किसी शार्क ने उन पर हमला किया है. लेकिन फिर उन्हें फौरन समझ आ गया कि वो शार्क के मुंह में नहीं है, क्योंकि जहां वो थे वहां शार्क जैसा कोई नुकीला दांत नहीं था. उन्हें कोई जख्म भी नहीं हुआ था.
फिर पैकर्ड को समझ आ गया कि वो व्हेल के मुंह में है और वो उन्हें निगलने वाली है. पैकर्ड को लगा कि मौत अब कुछ ही लम्हे दूर है, उन्होंने पत्नी और बच्चों के बारे में सोचना शुरू कर दिया. Photo Credit: Michael Packard_fb
हालांकि उस स्थिति में भी पैकर्ड सांस ले पा रहे थे क्योंकि ब्रीदिंग एपरेटस उनके साथ था. फिर पैकर्ड को कुछ जोर से हिलता हुआ महसूस हुआ और रोशनी भी दिखाई दी. और उन्होंने एक तेज झटके के साथ खुद को फिर समुद्र में पाया. दरअसल पैकर्ड को 30 सेकेंड मुंह में रखने के बाद खुद व्हेल ने खुद ही बाहर उगल दिया.
REP Photo: Getty
पैकर्ड जल्दी से पानी की सतह पर ऊपर आए. पैकर्ड को बोट पर सवार उनके साथियों ने बाहर निकाला. पैकर्ड को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय केप कोड टाइम्स को पैकर्ड ने अपना सारा खौफनाक अनुभव बताया.
REP Photo: Getty
प्रोविंसटाउन में सेंटर फॉर कोस्टल स्टडीज में हंपबैक व्हेल स्टडीज की डायरेक्टर जूक रोबिंस ने कहा कि पैकर्ड ने अपना जो अनुभव बताया उस पर शक करने का कोई कारण नहीं है. रोबिंस के मुताबिक उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी ऐसी घटना के बारे में नहीं सुना.
REP Photo: Getty
रोबिंस ने कहा कि व्हेल बहुत तेजी से मछलियों को पानी समेत अपने मुंह में लेती है. व्हेल का मुंह बहुत बड़ा होता है लेकिन उसका गला संकरा होता है, इसलिए किसी मानव को वो नहीं निगल सकती.
REP Photo: Getty
रोबिंस ने साथ ही कहा कि ये घटना गोताखोरों के लिए एक सबक भी है. जब भी वो समुद्र में व्हेल को देखें तो उससे लंबा फासला रखें, व्हेल को स्पेस की जरूरत होती है.
REP Photo: Gett