किस्मत कब बदल जाए किसी को पता नहीं होता. एक स्टोर में काम करना शख्स क्लर्क महिला के लिए बेहद भाग्यशाली साबित हुई और वह करोड़पति बन गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
दरअसल अमेरिका के मिशिगन में एक महिला को समझ नहीं आ रहा था कि वो कौन सी लॉटरी टिकट खरीदे इसलिए उसने स्टोर क्लर्क को लॉटरी टिकट खरीदने में मदद मांगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
अब महिला को उस क्लर्क ने जो लॉटरी टिकट निकालकर दी थी उससे वो 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट जीत गई. महिला अब 7,50,35,000 रुपये की मालकिन बन गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
47 साल की जेनेसी काउंटी ने मिशिगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह कुछ स्क्रैच-ऑफ लॉटरी टिकट खरीदने के लिए फ्लिंट में मिलर प्वाइंट मार्ट में गई थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि वह कौन सा टिकट खरीदना चाहती है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
महिला ने कहा, "मैंने क्लर्क से मेरे लिए कुछ लॉटरी टिकट निकालने को कहा और उसके दिए हुए टिकट को रख लिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
लॉटरी जीतने की कहानी बताते हुए महिला ने कहा, "मैं अपने लंच ब्रेक पर थी और काम पर वापस जाने से पहले टिकट को स्क्रैच करने का फैसला किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
उन्होंने कहा, जब मुझे एहसास हुआ कि मैं 1 मिलियन डॉलर जीत गई हूं तो भरोसा नहीं हुआ और लगा कि मैंने टिकट में गलत नंबर तो नहीं देख लिया. मुझे अपनी जीत का विश्वास नहीं हो रहा था!" (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
महिला ने कहा कि वो जीते हुए पैसों का कुछ हिस्सा परिवार की छुट्टी मनाने पर खर्च करेगी और बाकी बचत योजना में लगाएगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)