Advertisement

ट्रेंडिंग

6 पैर-2 पूंछ वाले कुत्ते ने लिया जन्म, ऐसी हालत में जिंदा रहने वाला दुनिया का पहला जीव

aajtak.in
  • ओक्लाहोमा,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 1/6

कई बार सुनने और देखने को मिलता है कि किसी जीव या जंतु के दो सिर वाला शावक पैदा हुआ है. या उसके कई पैर हैं. या तीन आंखें हैं. आमतौर पर ऐसे जीव ज्यादा दिन जी नहीं पाते. लेकिन अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक ऐसा कुत्ता पैदा हुआ है, जिसके छह पैर हैं. दो पूंछ है. दो पेल्विक रीजन हैं. दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम हैं. अनोखी बात ये है कि ये जिंदा है और इसके सारे अंग सही तरीके से काम कर रहे हैं. अमेरिका के डॉक्टर्स इसे चमत्कारिक घटना बता रहे हैं. (फोटोः नील वेटरिनरी हॉस्पिटल)

  • 2/6

इस कुत्ते का नाम स्किपर (Skipper) है. ये बॉर्डर कोली (Border Collie) और ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड (Australian Shepherd) ब्रीड के कुत्तों का क्रॉस है. स्किपर के साथ 8 भाई-बहन और पैदा हुए हैं. ये 16 फरवरी को पैदा हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 3/6

ओक्लाहोमा के नील वेटरिनरी हॉस्पिटल की डॉक्टर टीना नील ने बताया कि जब यह पपी पैदा हुआ तब बर्फ का तूफान आया हुआ था. इस कुत्ते के मालिक इसे लेकर अस्पताल आए. ये जांच कराने कि कहीं बर्फ के तूफान की वजह से किसी कुत्ते को कोई दिक्कत न हो. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/6

डॉ. टीना नील ने बाताया कि यह अब तक जिंदा है. इसके सारे अंग सही से काम कर रहे हैं. इतिहास में ऐसे कुत्ते और भी जन्म ले चुके हैं लेकिन कोई भी चार दिन से ज्यादा जिंदा नहीं रहा. उसके शरीर में दो पेल्विक रीजन हैं. दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम है. दो लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट्स. दो पूंछ है और छह पैर हैं. ये प्रकृति का अजूबा है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 5/6

स्किपर (Skipper) मादा है. इसे एक खास तरह की कोजेनाइटल कोज्वाइनिंड डिसॉर्डर है, जिसे मोनोसिफेलस डाइपिगस (Monocephalus Dipygus) और मोनोसिफेलस रैचिपैगस डाइब्रैचियस टेट्रापस (Monocephalus Rachipagus Dibrachius Tetrapus) कहते हैं. इसका मतलब ये होता है कि इसका एक सिर और एक ही चेस्ट कैविटी है. लेकिन 2 पेल्विक रीजन, 2 लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट्स, 2 रिप्रोडक्टिव सिस्टम्स, 2 पूंछ और 6 फैर हैं. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 6/6

डॉ. टीना नील ने बताया कि स्किपर बेहद तंदुरूस्त और मजबूत है. उसकी रीढ़ की हड्डी भी मजबूत है. उसकी ग्रोथ सामान्य कुत्तों की तरह ही हो रही है. इसके सारे पैर काम करते हैं. जब यह बड़ी होगी तो हो सकता है कि इसे चलने-फिरने के लिए मेडिकल असिसटेंस की जरूरत पड़े. लेकिन उससे पहले हम इसपर पूरी निगरानी रखेंगे. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement