आपने अक्सर बवंडरों की तस्वीर देखी होगी. वीडियो देखा होगा. ये जहां भी आते हैं तबाही लेकर आते हैं. जिस रास्ते से गुजरते हैं वहां तबाही का निशान छोड़ जाते हैं. पर क्या आपने कभी मच्छरों का बवंडर देखा है. लाखों-करोड़ों मच्छरों ने बवंडर जैसी आकृति कई बार बनाई. ये जिस सड़क पर आकृतियां बना रहे थे, वहां से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी. आइए जानते हैं कि आखिर ये मच्छरों का बवंडर आया कहां? ये क्यों आया? (फोटोः ट्विटर/Christian Garavaglia)
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में रूट 74 नामक हाइवे पर गाड़ियां लेकर निकले लोगों को तब दिक्कत हो गई. जब उनके सामने एक बड़ा बवंडर (Tornado) घूमता हुआ दिखाई दिया. लोगों ने इस बवंडर का वीडियो बनाना शुरू किया. आसमान तो साफ है. ऐसे में बवंडर कहां से आया. ध्यान से देखा गया तो पता चला कि ये मच्छरों का समूह है जो टॉरनैडो जैसी आकृति बना रहा है. (फोटोः ट्विटर/Christian Garavaglia)
रूट 74 हाइवे पर चल रहे लोगों को पहले तो आसमानी बवंडर महसूस हुआ, उन्हें डर था कि पता नहीं इसके आगे निकल पाएंगे या नहीं. लेकिन जब नजदीक गए तो देखा ये मच्छरों का बड़ा समूह था. ट्विटर पर लोग पोस्ट करने लगे. मच्छरों का बवंडर (Mosquito's Tornado) देखते ही देखते पूरे अर्जेंटीना में फेमस हो गया. क्योंकि ये जिस तरह आकार में बड़ा हो रहा था, उसी तरह इसने सोशल मीडिया पर भी खूब नाम कमाया. (फोटोः ट्विटर/Christian Garavaglia)
news.com.au के मुताबिक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. इसकी वजह से ब्यूनस आयर्स शहर और उसके आसपास के इलाकों में मच्छरों का ब्रीडिंग ग्राउंड बन गया है. यहां नदी, नालों, स्वीमिंग पूल्स, सब जगहों पर जमे पानी में मच्छर पनप रहे हैं. (फोटोःगेटी)
यहां देखिए मच्छरों के बवंडर का वीडियो
सेंटर फॉर पैरासिटोलॉजिकल एंड वेक्टर स्टडीज के रिसर्चर जुआन जोस गार्सिया ने कहा कि तेज बारिश और बाढ़ की वजह से ब्यूनस आयर्स में और उसके आसपास के इलाकों को मच्छरों के प्रजनन का केंद्र बना दिया है. जहां भी थमा हुआ पानी देखिए वहीं पर मच्छरों के अंडे तैरते हुए मिल जाएंगे. (फोटोःगेटी)
जुआन जोस गार्सिया ने कहा कि मौसमी बंवडर की तरह मच्छरों का बवंडर (Mosquito's Tornado) इंसानों के लिए खतरनाक नहीं है. हां लेकिन इसके बीच में फंसने पर आपको चेहरे पर अजीब सा गुदगुदी जैसा एहसास और ढेर सारे घनघनाहट की आवाज आएगी. (फोटोःगेटी)
जुआन ने बताया कि मच्छरों का बवंडर (Mosquito's Tornado) वैसे तो नुकसान नहीं पहुंचाते लेकिन अगर खेतों में पहुंच जाए तो इन्हें छिपने के लिए जगह मिल जाती है. साथ ही वहां काम कर रहे किसानों को भागना पड़ता है. इससे खेती का नुकसान होता है. (फोटोःगेटी)
जुआन जोस गार्सिया ने बताया कि (Mosquito's Tornado) अगले 15 दिनों में खत्म हो जाएगा. हम ब्यूनस आयर्स से मच्छरों को मारने और पनपने न देने की व्यवस्था बना रहे हैं. मौसम भी बदलने वाला है, इसलिए ये कह सकता हूं कि मच्छरों का प्रकोप तेजी से कम होगा. (फोटोःगेटी)