Advertisement

ट्रेंडिंग

मादा जिराफ ने चीतों के हमले से अपने बच्चे को बचाया, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • 1/5

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा जिराफ अपने छोटे से बच्चे को कुछ चीतों के हमले से बचाती है.

  • 2/5

दरअसल, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आश्चर्य होता है कि एक मां के पास इतनी हिम्मत आखिर आती कहां से है. यहां एक मादा जिराफ ने चीतों के झुंड से अपने बच्चे को बचा लिया.'

  • 3/5

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक जगह मादा जिराफ अपने बच्चे को लेकर खड़ी रहती है. तभी सामने से चीतों का एक झुंड दिखाई देता है. इतना देखते ही पहले तो मादा जिराफ अपने बच्चे को अपने शरीर के नीचे सुरक्षित रखती है.

Advertisement
  • 4/5

इसके बाद जैसे ही चीते नजदीक आते हैं, मादा जिराफ उन पर झपटती है. मादा जिराफ के इस तेवर से चीते पीछे हट जाते हैं. वह उन पर कई बार झपटती है, वे हर बार पीछे हट जाते हैं.

  • 5/5

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है.  
यहां देखें वीडियो...

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement