हर मां को अपने बच्चे से बेहद प्यार होता है. भले ही वह उससे कितनी भी दूर क्यों न हो, लेकिन बच्चे की चिंता उसे हमेशा सताती रहती है. चीन के शंघाई में मां की इसी सतर्कता की वजह से उसके बच्चे से बड़ा खतरा टल गया. पिता के साथ बेड पर सो रहा बच्चा चादर में उलझ गया. कोसों दूर बैठी मां ने जब घर में लगे सीसीटीवी से अपने मोबाइल पर बच्चे को छटपटाते हुए देखा, तो वह हैरान रह गई. इसके बाद मां ने बच्चे को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
चीन के शंघाई की रहने वाली महिला अपने काम के सिलसिले में शहर से कोसों दूर दूसरे शहर में गई हुई थी. उसने अपने मासूम बच्चे को पति के हवाले छोड़ते हुए उसकी देखभाल करने के लिए कहा था. हालांकि बच्चा अपने पिता के साथ था, लेकिन फिर भी महिला को उसकी चिंता सता रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बेबी मॉनिटर के जरिये वह बच्चे की पल-पल की खबर रख रही थी. रात के समय उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. वह परेशान होने लगी. इसके बाद उसने मोबाइल के जरिए बेबी मॉनिटर को देखा तो हैरान रह गई. बच्चा चादर में बुरी तरह उलझ गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा चादर को अपने चेहरे से हटाने की कोशिश कर रहा था. वह बुरी तरह छटपटा रहा था, उसका दम घुट रहा था. वही उसके बगल में पिता बेफिक्र सोते हुए दिखाई दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
करीब दो मिनट तक बच्चा हाथ पांव फेंकता रहा, यह देखकर महिला बुरी तरह डर गई. उसने तुरंत ही पति को फोन कर जगाया. जिसके बाद पति उठता है और बच्चे के चेहरे से चादर हटाता है. पति ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. ये जानने के बाद महिला की सांस में सांस आई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
मां ने जिस तरह अपने बच्चे के लिए सक्रियता दिखाई, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ हो रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि बच्चे की देखभाल करने में पिता बहुत अनाड़ी होते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कहानी को लेकर एक यूजर ने लिखा है कि "एक मां का प्यार अद्भुत होता है, वह अपने बच्चे पर तब भी ध्यान देती है, जब उसके पास करने के लिए काम होता है." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि "यह बहुत डरावना है. पिता बहुत गैर जिम्मेदार है. अगर मां ने अपने बेटे पर ध्यान नहीं देती, तो बच्चे की दम घुटने से मौत हो सकती थी." वहीं एक तीसरे ने लिखा है कि "पिता बहुत लापरवाह है. वह अपने बेटे को रोते हुए कैसे नहीं सुन सकता है जकि वह उसके ठीक बगल में है?" (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)