Advertisement

ट्रेंडिंग

गर्भवती युवती की मौत के बाद पेट से बच्ची गायब, ऑपरेशन के भी नहीं मिले निशान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • 1/8

ब्राजील में एक ऐसी घटना हुई है जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल बीते साल ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर के देवोरो में एक  23 साल की गर्भवती युवती की लाश मिली थी. हालांकि पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मौत के बाद महिला के गर्भ में बच्ची नहीं थी और ना ही उसके पेट के आसपास किसी ऑपरेशन का कोई निशान था. (तस्वीर - Getty)

  • 2/8

मृतक युवती का नाम थायसा कैंपोस डॉस सैंटोस था जो आठ महीने की गर्भवती थी, पिछले सितंबर महीने में रियो डी जेनेरियो में देवोरो के पड़ोस में एक रेलवे लाइन के पास वो मृत पाई गई थी.  (तस्वीर - Getty)

  • 3/8

जांच के बाद ब्राजील की स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि उसकी बच्ची को किसी भी ऑपरेशन के जरिए उसके पेट से बाहर नहीं निकाला गया. हाल ही में प्राप्त दस्तावेजों से पता चलता है कि महिला की अजन्मी बच्ची उसके गर्भ से गायब थी. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 4/8

पुलिस ने दावा किया है कि युवती ने मरने से पहले स्वाभाविक रूप से बच्ची को जन्म दिया और शायद उसी बच्ची के लिए युवती की हत्या कर दी गई हो. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची को किसी ऑपरेशन द्वारा नहीं निकाला गया था, जिससे यह पता चलता है कि वह स्वाभाविक रूप से पैदा हुई थी. (तस्वीर - Getty)
 

  • 5/8

बता दें कि जिस युवती थायसा की मौत हुई है वो अपने दो बच्चों के साथ पिता से अलग हो गई थी. एक शादीशुदा व्यक्ति से रिश्ते में रहने की वजह से वो तीसरी बार गर्भवती हुई थी. (तस्वीर - Getty)

  • 6/8

23 साल की थायसा पिछले साल 3 सितंबर की रात को अचानक लापता हो गई थी और 10 सितंबर को उसकी जो लाश मिली वह सड़ चुकी थी. रियो डी जेनेरियो स्टेट यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर नेल्सन मासिनी के अनुसार, सबसे अधिक संभावना यह है कि बच्ची का अपहरण कर लिया गया हो.  (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
  • 7/8

प्रोफेसर ने कहा कि ऐसी भी आशंका है कि थायसा की हत्या के समय उसे प्रसव पीड़ा हुई होगी. पीड़िता की मां, जैकलीन कैंपोस ने कहा, "मुझे विश्वास है कि मेरी पोती जीवित हो सकती है और थायसा को उसे जबरन जन्म देने के लिए बाध्य किया गया हो.  (तस्वीर - Getty)

  • 8/8

उन्होंने कहा, "मेरे रिश्तेदार घटनास्थल पर थे और वहां बच्ची का कोई निशान नहीं था, बस थायसा का शव था. मुझे मुर्दाघर में पता चला कि उसने बच्ची को जन्म दिया था. (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
Advertisement