Advertisement

ट्रेंडिंग

नासा ने जारी की मंगल ग्रह की तस्वीरें, MRO के कैमरे में दिखा ये नजारा

aajtak.in
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • 1/5

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के Mars Reconnaissance Orbiter (MRO) ने 15 साल एक बार फिर से मंगल ग्रह की कुछ अद्भुत तस्वीरें भेजी हैं. लाल ग्रह के नाम से मशहूर मंगल की ये तस्वीरें आकर्षित लग रही हैं. 

(All Photos: NASA)

  • 2/5

दरअसल, नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की गई हैं. कैप्शन में लिखा गया, 'सुंदर मंगल ग्रह! लाल ग्रह के वायुमंडल, मौसम, सतह पर पानी, आदि का अध्ययन करने के लिए आज से 15 साल पहले हमारे MRO को लांच किया गया था. इस मिशन को भेजी गई तस्वीरों के लिए भी जाना जा सकता है'

  • 3/5

नासा के MRO में लगे मार्स कलर इमेजर (MARCI), कॉन्टेक्सट कैमरा (CTX) और हाई-रेजॉलूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) द्वारा मंगल ग्रह की दूर और पास की तस्वीरें कैद हो जाती हैं.

Advertisement
  • 4/5

इसके कैमरे की मदद से जटिल परिस्थितियों में भी शानदार तस्वीरें कैद हो जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2006 के बाद से HiRISE करीब 7 लाख तस्वीरें ले चुका है.

  • 5/5

बता दें कि नासा का MRO कभी-कभी वापस धरती की भी तस्वीरें कैद करता है. इसे अगस्त 2005 में मंगल मिशन के लिए लांच किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement