Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया के सबसे तेज 'ह्यूमन कैलकुलेटर' नीलकंठ, बना चुके हैं ये रिकॉर्ड

आशीष पांडेय
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/5

हैदराबाद के रहने वाले नीलकंठ भानु प्रकाश ने दुनिया के सबसे तेज 'ह्यूमन कैलकुलेटर' का खिताब अपने नाम किया. लंदन में पिछले दिनों माइंड स्‍पोर्ट्स ओलंपियाड 2020 का आयोजन हुआ था. इसमें नीलकंठ भानु प्रकाश ने भारत के लिए गोल्‍ड मेडल जीता है.

  • 2/5

इस प्रतियोगिता में दुनिया के 13 देशों ने हिस्सा लिया था. दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चुके नीलकंठ का कहना है कि यह पहला मौका है जब देश ने मेंटल कैलकुलेश वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. 

  • 3/5

नीलकंठ के मुताबिक उसने स्‍कॉट फ्लेंसबर्ग और शकुंतला देवी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. नीलकंठ 21 साल के हैं और उनके नाम सबसे तेज कैलकुलेशन करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी है. बात दें, माइंड ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान जज भी नीलकंठ की तेजी से हैरान थे. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. 

Advertisement
  • 4/5

लॉकडाउन में नीलकंठ 8वीं से 12 क्लास के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज भी ले रहे थे. वो एक गणित लैब बनाना चाहते हैं, जिसके जरिए वो हजारों बच्चों तक पहुंच सकें. मौजूदा समय में करीब एक लाख छात्र उनकी क्लासे का लाभ उठा रहे हैं. 

  • 5/5

नीलकंठ Exploring Infinities नाम के प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं, वो देश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मैथ्स में जीनियस बनाना चाहते हैं. भारत के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 4 में से 3 बच्चों को मैथ समझने में मुश्किल होती है. 

Advertisement
Advertisement