टोक्यो ओलंपिक 2020(Tokyo olympics 2020) में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही 23 साल के नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) रातों-रात सुपरस्टार बन चुके हैं. राज्य सरकारें उन पर पैसा लुटा रही हैं. नीरज के ऊपर बॉलीवुड बायोपिक बनने की सुगबुगाहटें शुरु हो चुकी हैं हालांकि नीरज के दोस्तों के लिए वे अब भी वैसे ही हैं और उनके एक दोस्त तो नीरज के साथ आज भी कमरा शेयर करने से डरते हैं.
एथलीट तेजस्विन शंकर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि 'मेरी नीरज के साथ सबसे पहली मुलाकात साल 2015 में हुई थी. मुझे नहीं पता था कि वो लंबे बालों वाला शख्स कौन है. हमारी बात हुई और हमने एक दूसरे का नंबर ले लिया था. साल 2016 में हमारी असली बॉन्डिंग शुरू हुई थी. उस समय साउथ एशियन गेम्स चल रहे थे और हम वहां पर सबसे यंग एथलीट्स में शुमार थे.' (फोटो क्रेडिट: Tejaswin Shankar)
उन्होंने आगे कहा कि 'नीरज काफी अलग है. वो ओलंपिक मेडल जीतने के बाद भी कह रहा था कि उसे जोहानेस वेट्टर के लिए बुरा लग रहा है. अगर आप उसके दोस्त हैं तो वो आपको कभी ना नहीं कहेगा. एक बार उसने मुझसे कहा था कि कई लोगों ने उससे पैसा उधार लिया है लेकिन वो इन चीजों को लेकर बेपरवाह रहता है.'
शंकर ने कहा कि 'साल 2016 में जब उसे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मिला था तो मैं उस समय उसके साथ जेएसडब्ल्यू फेसिलिटी में वॉक कर रहा था. मैं जीत के बाद मिली प्राइज मनी और सरकारी जॉब को लेकर उससे सवाल कर रहा था लेकिन वो मेरे सवालों में दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहा था. मैंने उससे पूछा था कि आखिर माजरा क्या है? तुम मेरी बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे हो?' (फोटो क्रेडिट: Tejaswin Shankar)
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद नीरज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तुम्हें पता है कि अगर मैं अपना ब्लॉक ठीक कर लूं तो मैं आसानी से अपने थ्रो में दो मीटर और जोड़ सकता हूं. मैंने जब नीरज की ये बात सुनी थी तो मुझे एहसास हो गया था कि इस शख्स के लिए दौलत और शोहरत मायने नहीं रखती. वो सिर्फ अपने आपको लगातार बेहतर बनाना चाहता है. (फोटो क्रेडिट: Tejaswin Shankar)
हालांकि शंकर आज भी उनके साथ कमरा शेयर करने से घबराते हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने नीरज के साथ 15 दिनों तक बेंगलुरू में कमरा भी शेयर किया था और ये ना भूलने वाला अनुभव था. ईमानदारी से कहूं तो वो भले ही ओलंपिक चैंपियन हो लेकिन अब भी मैं उसके साथ कमरा शेयर करने से डरता हूं. वो दरअसल थोड़ा अव्यवस्थित है.' (फोटो क्रेडिट: Tejaswin Shankar)
उन्होंने आगे कहा कि 'आप उसके कमरे में घुसोगे तो आपको कई तरह की चीजें देखने को मिलेगीं जो कॉलेज के बच्चों में देखने को मिलती हैं. मसलन उसके कपड़े उसके बेड पर सूखते रहेंगे या फिर उसकी जुराबें कमरे में पड़ी हुई मिलेंगी. मैं उसे कुछ कहता नहीं था क्योंकि उसके साथ कमरा शेयर करना मेरे लिए बड़ी बात थी. हम लोग खाने को लेकर भी काफी बात करते थे और फ्राइड राईस और मटका कुल्फी पसंद करते थे.' (फोटो क्रेडिट: नीरज चोपड़ा फेसबुक)
शंकर ने आगे बताया कि 'नीरज के साथ मेरी वीडियो गेम्स को लेकर भी काफी बात होती थी. वो पहले मिनी मिलिटिया गेम काफी खेलता था लेकिन अब उसे पब जी गेम का काफी शौक है. मैं अगली बार जब उससे मिलूंगा तो उससे पूछूंगा कि क्या अब उसने कोई गर्लफ्रेंड बनाई है या नहीं. मैं उसके गोल्ड मेडल से बेहद खुश हुआ था. आप यकीन नहीं करेंगे जब मुझे पता चला था कि उसने गोल्ड जीत लिया है तो मैंने जोश में 20 पुशअप्स मार दिए थे.' (फोटो क्रेडिट: नीरज चोपड़ा फेसबुक)