Advertisement

ट्रेंडिंग

क्या 7 तारीख को जारी होगा निर्भया के दरिंदों को डेथ वारंट?

aajtak.in
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • 1/5

निर्भया केस के दोषियों को जल्द फांसी दी जा सकती है. फांसी का फंदा तिहाड़ जेल में तैयार किया जा चुका है. बस अब इंतजार है निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकने का. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर कोर्ट इन दोषियों का डेथ वारंट 7 जनवरी को जारी कर दे तो उसके अगले कुछ दिनों में उन्हें फांसी हो सकती है. यह उम्मीद जताई है अभियोजन पक्ष के वकील राजीव मोहन ने. उन्होंने कहा कि दोषियों को अपनी सजा के खिलाफ दया याचिका दाखिल करने का उपयुक्त समय दिया जा चुका है.

  • 2/5

कोर्ट कभी भी जारी कर सकती है डेथ वारंट

अभियोजन पक्ष के वकील राजीव मोहन ने कहा है कि अब अदालत किसी भी वक्त निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर सकती है. क्योंकि अभी फांसी की सजा के खिलाफ चारों दोषियों की कोई अपील कहीं भी लंबित नहीं है. इन चारों गुनहगारों को अपने बचाव को लेकर वाजिब समय दिया जा चुका है.

  • 3/5

क्यूरेटिव पिटीशन डेथ वारंट के बाद भी डाल सकते हैं

राजीव मोहन ने बताया कि सभी दोषी चाहें तो डेथ वारंट निकलने के बाद भी क्यूरेटिव पिटीशन के लिए प्रयास कर सकते हैं. जैसे ही इसकी सुनवाई की तारीख और समय तय होगा डेथ वारंट पर रोक लग जाएगी.

Advertisement
  • 4/5

निर्भया के माता-पिता की मांग पर होगी सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभियोजन पक्ष के वकील राजीव मोहन ने कहा है कि निर्भया के माता-पिता ने दोषियों के लिए डेथ वारंट जारी करने की मांग की है, उस पर 7 जनवरी को फैसला होगा. इसी दिन इन चारों के डेथ वारंट पर फैसला आने की भी उम्मीद है.

  • 5/5

जेल में सहमे हैं सभी दोषी

तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों का हालत इन दिनों बेहद खराब है. दोषियों के वकील एपी सिंह को भी इस बात का भरोसा है कि 7 जनवरी को कोर्ट का फैसला आते ही इन चारों का डेथ वारंट जारी हो सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement