Advertisement

ट्रेंडिंग

शादी के कार्ड पर क‍िसान आंदोलन के मैसेज, No Farmer-No Food का छपवाया स्लोगन

aajtak.in
  • कैथल ,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • 1/5

किसान आंदोलन सुर्खियों में है. किसान अपनी मांगों पर डटे हैं, वहीं उन्हें समर्थन देने और उनकी मांगों की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए नए नए तरीके आजमाए जा रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड के बाजपुर में एक दूल्हा ट्रैक्टर पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे के साथ दुल्हन के घर पहुंचा था. वहीं अब हरियाणा के कैथल में एक दूल्हे ने अपनी शादी के इनव‍िटेशन कार्ड पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर की तस्वीर के साथ स्लोगन लिखवाया है- No Farmers, No Food (किसान नहीं, खाना नहीं).  (कैथल से विरेंद्र पुरी की र‍िपोर्ट)  

  • 2/5

कैथल की विभिन प्रिंटिंग प्रेस पर काफी लोग किसान आंदोलन से रिलेटेड कंटेंट वाले शादी कार्ड छपवा रहे हैं. शादी के कार्डों पर No Farmer-No food वाला लोगो-स्लोगन बहुत ट्रेंड कर रहा है और इसके साथ  शहीद भगत सिंह व सर छोटूराम की फ़ोटो भी छपवाई जा रही है. 

  • 3/5

जब प्रिंटिंग प्रेस वालों से इस विषय मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आजकल ये बहुत ट्रेंड चल रहा है और लोग शादी के कार्डों पर छपवा रहे हैं. पिछले डेढ़-दो महीने से शादी के हर दूसरे-तीसरे कार्ड पर किसानी से जुड़े लोगो-स्लोगन छप रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

इनवि‍टेशन कार्ड छपवाने वाले दूल्हे प्रवीण कुमार एम कॉम है. 27 साल के प्रवीण से जब आजतक ने इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वो एक किसान के घर जन्मे हैं, और उनके हक में इस तरह का स्लोगन लिखवाना मेरे लिए गर्व की बात है. प्रवीण ने कहा, “अगर हम दिल्ली नहीं जा सकते, कम से कम इस तरह से मॉरल सपोर्ट तो कर सकते हैं. इस तरह से किसानों के हक की आवाज़ उन लोगों तक भी पहुंचाई जा सकेगी जिन्हें इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता."  

  • 5/5

प्रवीण के पिता प्रेम सिंह ने इस तरह के कदम का पूरा समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ''ये वक्त किसानों के आंदोलन की वजह से ऐतिहासिक है, ऐसे में उनके हक में छपा शादी का इनवि‍टेशन कार्ड भी सहेज कर रखने की चीज बन जाएगा. इसको हम संभाल कर रखेंगे और हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को दिखाएंगे कि किस तरह किसानों के हक में आवाज बुलंद की गई थी."  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement