Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना के बाद अमेरिका में नई मुसीबत, सलाद खाने से 600 बीमार

aajtak.in
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका अव्वल है लेकिन एक नई बीमारी ने वहां ट्रंप सरकार की परेशानी को बढ़ा दिया है. दरअसल वहां साइक्लोस्पोरा सलाद खाने की वजह से ऐसा संक्रमण फैला कि 600  लोग बीमार पड़ गए. ये सभी लोग एक खास तरह के वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

  • 2/6

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ये संक्रमण इलिनोइस स्थित सलाद मिक्स बैच संबंधी पदार्थों से जुड़ा हुआ है जिसका उत्पादन फ्रेश एक्सप्रेस के द्वारा किया जाता है. सलाद में फ्रेश एक्सप्रेस द्वारा लाल गोभी, हिमशैल लेटस, गाजर और अन्य उत्पाद शामिल है.

  • 3/6

संक्रमण के पहले कुछ मामले मई और और फिर जुलाई में जॉर्जिया, आयोवा, इलिनोइस, कंसास, मिनेसोटा, मिसौरी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, पेंसिल्वेनिया, दक्षिण डकोटा और विस्कॉन्सिन सहित 11 राज्यों में दर्ज किए गए थे.

Advertisement
  • 4/6

एफडीए ने बयान जारी कर बताया है कि सीडीसी और राज्य और स्थानीय साझेदारों के साथ एफडीए साइक्लोस्पोरा संक्रमणों को लेकर  बहुस्तरीय जांच कर रहा है जो संभवत: सलाद उत्पादों से जुड़ा है.

  • 5/6

बयान में बताया गया है कि ये सलाद फ्रेश एक्सप्रेस द्वारा बनाया गया था जिसमें आइसबर्ग लेट्यूस, लाल गोभी और गाजर शामिल थे. इस सलाद को कई क्षेत्रों में बेचा गया था.

  • 6/6

जांच में फ्रेश एक्सप्रेस ब्रांडेड उत्पादों के साथ-साथ एएलडीआई, जाइंट ईगल, हाय-वी, ज्वेल-ओस्को, शॉपराइट और वॉलमार्ट में बेचे जाने वाले रिटेल स्टोर ब्रांडों के लिए फ्रेश एक्सप्रेस द्वारा तैयार किए गए उत्पाद भी शामिल हैं. जांचकर्ता यह देखना चाहते हैं कि क्या अन्य खुदरा ब्रांडों पर भी इसका असर पड़ा है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement