Advertisement

ट्रेंडिंग

PAK की 'कंगाल' पुल‍िस, साइक‍िल पर सायरन लगाकर करती है गश्त

श्याम सुंदर गोयल
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • 1/5

कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद भारत और पाक‍िस्तान में तनाव अपने चरम पर हैं. परमाणु युद्ध की धमकी भी आए द‍िन पाक‍िस्तानी प्रधानमंत्री देते रहते हैं. ऐसे में पाक‍िस्तानी मूल के पत्रकार तारिक फतेह ने सायकल पर पुल‍िस की गश्त द‍िखाते हुए एक वीड‍ियो ट्व‍िट क‍िया, ज‍िसमें पाक‍िस्तानी अर्थव्यवस्था की कंगाली नजर आ रही है.

  • 2/5

ट्वीट करते हुए तार‍िक फतेह ने ल‍िखा, "पाक‍िस्तानी पुल‍िस, पाक‍िस्तान की अर्थव्यवस्था को ड्राइव करते हुए."  29 अगस्त को यह ट्वीट हुआ और उसके बाद इस पर र‍िएक्शन की बाढ़ आ गई.

  • 3/5

एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा क‍ि कुछ समय बाद पाक‍िस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी साइक‍िल पर नजर आएंगे या फ‍िर गधे पर भी नजर आ सकते हैं.

Advertisement
  • 4/5

भीखारिस्तान नाम से बने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट क‍िया गया ज‍िसने पाक‍िस्तान की अर्थव्यवस्था का मजाक उड़ाते हुए ल‍िखा क‍ि हमें फंड‍िंग नहीं म‍िली तो हम क्या करें. यह साइक‍िल भी हमने कर्जे में ली है.

  • 5/5

दीपक पाटीदार ने तो भव‍िष्य की बात ल‍िखते हुए कमेंट क‍िया क‍ि अभी तो वह साइक‍िल पर चल रहा है. बाद में स‍िर पर ही नीली बत्ती लगानी होगी और सायरन कंधे पर रखना पड़ेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement