Advertisement

ट्रेंडिंग

कुलभूषण जाधव केस: नहीं माना पाकिस्तान, फिर ठुकराई भारत सरकार की ये मांग

aajtak.in
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 1/5

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक और पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव को भारतीय वकील देने की मांग को इमरान सरकार ने एक बार फिर ठुकरा दिया है. भारत सरकार ऐसा इसलिए चाहती है ताकि कुलभूषण जाधव को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से केस लड़ने वाला वकील मिल सके.
 

  • 2/5

ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत की इस मांग को ठुकरा दिया है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने अपने देश के नियमों का हवाला देकर कुलभूषण जाधव को भारतीय वकील मुहैया कराने से इनकार कर दिया था. 6 अक्टूबर से इस मामले में पाकिस्तान में सुनवाई शुरू होगी.

  • 3/5

पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए वहां के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हफीज चौधरी ने बताया कि हमने उन्हें (भारत) बार-बार बताया है कि अदालत में जाधव का पक्ष बस वही वकील रख सकते हैं जिनके पास पाकिस्तान के कानून की डिग्री हो. इसके लिए उन्होंने भारतीय सुप्रीम कोर्ट के एक केस का भी हवाला दिया.

Advertisement
  • 4/5

बता दें की बीते महीने भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ किया था कि कुलभूषण मामले में पाकिस्तान की सरकार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को लागू करने में पूरी तरह विफल रही है. 
 

  • 5/5

बता दें कि व्यवसाय के सिलसिले में ईरान गए कुलभूषण जाधव को पकड़कर पाकिस्तान ने जासूस बताते हुए मौत की सजा सुना दी थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में उसे मुंह की खानी पड़ी थी. कुलभूषण जाधव की फांसी पर तो रोक लग गई लेकिन अभी भी वो जेल में बंद हैं.
 

Advertisement
Advertisement