Advertisement

ट्रेंडिंग

कार के बोनट में घुसा सांप, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकला

जहांगीर आलम
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • 1/5

एक खड़ी कार के बोनट में एक बड़ा विषैला सांप घुस गया, जिसमें कुछ लोग बैठकर कहीं जाने वाले थे. इस सांप को एक राहगीर ने कार में घुसते हुए देख लिया तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को अधमरी हालत में बाहर निकाला गया. यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया बिहार के समस्तीपुर जिले का है.

  • 2/5

समस्तीपुर के धुर्वगामा गांव में उस समय अजीबोगरीब बन गई जब एक लंबा विषैला सांप एक कार में घुस गया. रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर की नजर कार में घुसते सांप पर पड़ गई.

  • 3/5

फिर क्या था, पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. काफी संख्या में ग्रामीण बांस, बल्ली और बांस को भाले की तरह बनाकर लाए और  कार के पास जुट गए.

Advertisement
  • 4/5

उसके बाद सभी लोग बोनट में अलग-अलग तरीकों से सांप को खोजते रहे. करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद कार के अंदर ही सांप को घायल कर निकाला गया.

  • 5/5

सांप के बाहर निकलते ही उसकी लंबाई को देखते ही लोग डर गए और उसे लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. सांप के मिलने और मारने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement