Advertisement

ट्रेंडिंग

कानपुर: पकड़ा गया पाखंडी बाबा, 5 शादियों के बाद भी 32 लड़कियों से करता था चैटिंग

रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/8

कानपुर में एक ढोंगी बाबा की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. इस कथित बाबा ने सोशल मीडिया के जरिए झांसा देकर पांच अलग-अलग लड़कियों से शादी रचा ली और छठी शादी करने की तैयारी में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

  • 2/8

पुलिस ने इस बाबा की जांच की तो पता चला कि शादी डॉट कॉम के जरिए वो लड़कियों से चैटिंग कर रहा था. हर लड़की को वो अपनी अलग-अलग जानकारी देता था. किसी को टीचर तो किसी को व्यापारी बताकर लड़कियों को अपनी जाल में फंसा रहा था. कुछ लड़कियों को इस कथित बाबा ने तांत्रिक तो कुछ और लड़कियों को मौलवी बनकर धोखा दिया.

  • 3/8

कानपुर पुलिस के मुताबिक इस बाबा के ढोंग का खुलासा उस वक्त हुए जब उसकी पांचवी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई.  पुलिस के मुताबिक  शादी डॉट कॉम पर टीचर, व्यापारी,  तांत्रिक, मौलवी बनकर आरोपी लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. 

Advertisement
  • 4/8

पुलिस ने बताया कि कथित बाबा ने शाहजहांपुर के निगोही में मां कामख्या बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट भी बना रखा है जिसके माध्यम से भी महिलाओं को अपने चंगुल में फंसा लेता था. कानपुर के किदवई नगर थाना पुलिस ने पांचवीं पत्नी की शिकायत पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक इस कथित बाबा ने शाहजहांपुर में अपने भाई की पत्नी के साथ भी 2016 में रेप किया था और उस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी.
 

  • 5/8

इस कथित ढोंगी बाबा का असली नाम अनुज चेतन कठेरिया है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है. इस ढोंगी बाबा ने अपना धर्म छिपा कर पहले से ही चार शादियां कर रखी थी और पांचवीं शादी श्याम नगर थाना क्षेत्र के चकेरी की रहने वाली एक महिला से की थी. पत्नी के मुताबिक शादी के कुछ ही समय बाद ढोंगी बाबा  उसे प्रताड़ित करने लगा था जिसके बाद उसके खिलाफ महिला ने किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी छठी शादी करने की तैयारी कर रहा है.

  • 6/8

आरोपी अनुज कठेरिया ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम पर लकी पांडेय के नाम से अपनी प्रोफाइल बनाई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि करीब 32 लड़कियों से अनुज की चैटिंग चल रही थी जिसका रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है. आठवीं तक पढ़ा आरोपी अनुज खुद को बीएससी पास बताकर अंग्रेजी में चैट करता था.

Advertisement
  • 7/8

आरोपी अनुज कठेरिया ने साल 2005 में मैनपुरी की रहने वाली युवती के साथ पहली शादी की थी. युवती के तलाक का मुकदम अभी भी कोर्ट में चल रहा है. आरोपी ने दूसरी शादी बरेली की युवती के साथ साल 2010 में, तीसरी शादी साल 2014 में की थी. 

  • 8/8

अनुज कठेरिया ने चौथी शादी अपनी ही तीसरी पत्नी की चचेरी बहन के साथ की जिसने सच्चाई जानने के बाद आत्महत्या कर ली थी. आरोपी ने 5वीं शादी अनुज कानपुर नगर के श्याम नगर की रहने वाली युवती के साथ साल 2019 में की थी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement