Advertisement

ट्रेंडिंग

'अटल टनल' को पार करने वाली लेडी सोलो बाइक राइडर का ऐसा था एक्‍सपीर‍ियंस

aajtak.in
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • 1/6

देश की सबसे लंबी हाइवे सुरंग का उद्घाटन तो 3 अक्‍टूबर 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों हो गया लेकिन इसे पार करने का मौका अभी तक राइडर कम्‍युनिटी में पुरुषों को मिला था. 10 अक्‍टूबर को पहली बार एक महिला सोलो राइडर ने इस 9 किलोमीटर लंबी टनल को पार किया, वह भी 1600 किमी की दूरी तय करते हुए. इस लेडी बाइक राइडर का नाम है पूजा यादव.

  • 2/6

मथुरा की रहने वाली पूजा यादव ने 8 और 9 अक्‍टूबर की दरमियानी रात 1 बजे अपना सफर शुरू किया और 12 अक्‍टूबर की सुबह 9 बजे वह अटल सुरंग को पार कर दूसरे छोर पर थीं.

  • 3/6

सोलो राइडिंग करते हुए वे 11 अक्‍टूबर की रात 9 बजे हिमाचल प्रदेश के शहर मनाली पहुंची और वहां रेस्‍ट किया. उसके बाद वह अगले दिन सुबह मनाली से चली तो सुबह 9 बजे अटल सुरंग को पार किया. वह इस कीर्तिमान को बनाने के बाद वापस लौटने वाली थीं कि मेंटेनेंस के लिए सुरंग को बंद कर दिया गया. अटल सुरंग हर दिन सुबह 9 से 10 और शाम 4 से 5 बजे के बीच रखरखाव के लिए बंद कर दी जाती है.

Advertisement
  • 4/6

पूजा यादव ने आजतक से बात करते हुए कहा कि अटल टनल बनने के बाद उसमें एक्‍सीडेंट हो रहे थे और वह रोड सेफ्टी के भी काम करती हैं. लिहाजा वह खुद रोड सेफ्टी का पैगाम लेकर सोलो राइड करते हुए अटल टनल तक पहुंची और दूसरों को भी सुरक्षित राइडिंग का संदेश दिया. 

  • 5/6

अटल टनल में उनके साथ भी एक हादसा होते-होते रह गया. दरअसल, जब वह अटल टनल में एक निर्धारित स्‍पीड से बाइक राइड कर रही थीं, तभी एक शख्‍स उन्‍हें ओवरटेक करते हुए निकला जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. पूजा ने जब उनसे पूछा कि ओवरटेक से यहां खतरा है तो क्‍यों किया तो वह शख्‍स बोला कि टनल इतना शानदार बना है कि खुद पर कंट्रोल ही नहीं होता और बाइक की स्‍पीड ज्‍यादा हो ही जाती है. यही कारण है कि यहां अब एक्‍सीडेंट के चांस बढ़ रहे हैं. पूजा यादव इससे पहले भी 18 राज्‍यों में 12 हजार किलोमीटर की सोलो राइड कर चुकी हैं. 

  • 6/6

बता दें कि अटल सुरंग का दक्षिणी हिस्‍सा मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3060 मीटर की ऊंचाई पर बना है जबकि उत्तरी हिस्‍सा 3071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक स्थित है. घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन की सुरंग में 8 मीटर चौड़ी सड़क है और इसकी ऊंचाई 5.525 मीटर है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement