Advertisement

ट्रेंडिंग

बिकनी मॉडल की तस्वीर को पोप फ्रांसिस ने किया लाइक, बवाल होने पर हटाया पोस्ट

aajtak.in
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • 1/5

बिकनी मॉडल की तस्वीर लाइक करने के मामले में विवाद होने के बाद ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम से उस तस्वीर और उनके लाइक को हटा दिया गया है. बता दें कि पोप द्वारा ब्राजील की मॉडल की बिकनी तस्वीर को लाइक करना दुनिया भर की सुर्खियों में आ गया था. कुछ लोगों ने इसके लिए पोप की आलोचना भी की थी.
 

  • 2/5

हालांकि इस पर विवाद होने के बाद ब्राजील की मॉडल ने इसे मजाक के तौर पर लिया और लिखा कि अब उसे स्वर्ग की प्राप्ति होगी. नतालिया गैरीबोटो नाम की इस मॉडल की तस्वीर को पोप के अलावा करीब एक लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.

  • 3/5

पोप के इंस्टाग्राम अकाउंट से वो तस्वीर और पोस्ट तो हटा दी गई लेकिन स्क्रीन शॉट अभी भी सोशल मीडिया पर मौजूद है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं इस पोस्ट पर पोप के लाइक को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में ब्राजील की बिकनी मॉडल ने मजाकिया लहजे में ट्वीट कर कहा अब मैं वेटिकन जा रही हूं.

Advertisement
  • 4/5

जिस तस्वीर को पोप ने लाइक किया था उसमें मॉडल नतालिया स्कूल गर्ल की यूनिफॉर्म में किताबों को लॉकर में रखती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने फॉलोअर्स के साथ वेटिकन सिटी जा रही है.

  • 5/5

बता दें कि बिकनी मॉडल नतालिया के इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि नतालिया की तस्वीर पोप द्वारा गलती से लाइक की गई था या नहीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement