Advertisement

ट्रेंडिंग

रॉयल वेडिंग में दुल्‍हन की जगह रोया दूल्‍हा, तस्‍वीरें वायरल

अंकुर कुमार
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/10

अपने देश में अक्‍सर शादी में विदाई के दौरान दुल्‍हन भावूक होकर रो देती हैं. वहीं ब्र‍िटेन की शाही शादी में नजारा उल्‍टा था. यहां अपनी शादी इंग्लैंड के प्रिंस हैरी ही रो पड़े.

  • 2/10

दूल्‍हा बने प्रिंस हैरी की रोने की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. कई लोग उनके साथ सहानुभूति व्‍यक्‍त कर रहे हैं.

  • 3/10

कई लोग यह कयास लगा रहे हैं कि शायद प्र‍िंस हैरी अपनी मां डायना को याद करते हुए रो पड़े.  राजकुमार हैरी अपनी मां डायना के बेहद करीब थे. एक इंटरव्‍यू में राजकुमार हैरी ने बताया था कि 20 सालों तक उन्होंने अपनी भावनाओं को दबा कर रखा था और सदमे में रहे थे.

Advertisement
  • 4/10

यह वाकया तब हुआ जब प्र‍िंस हैरी अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्कल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे और चैपल में मौजूद थे. हालांकि प्र‍िंस हैरी ने खुद को संभालते हुए शादी की बाकी रश्‍में पूरी की.

  • 5/10

आपको बता दें कि इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड स्‍टार प्र‍ियंका चोपड़ा ने भी श‍िरकत की .

  • 6/10

आपको बता दें कि इंग्लैंड के प्रिंस हैरी अमेरिकी टीवी सीरीज 'सूट्स' की एक्ट्रेस मेगन मर्कल शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी विंडसर महल में स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में हुई. प्रिंस हैरी और मेगन इस शादी के बाद ससेक्स के ड्यूक और डचेस के तौर पर जाने जाएंगे.

Advertisement
  • 7/10

मेगन ने बोट नेक का वाइट गाउन पहना था. उनका वेल 5 मीटर लंबा था. उनकी वेडिंग को ड्रेस ब्रिटिश डिजाइनर क्लेयर वेट केलर ने डिजाइन की है. प्रिंस हैरी ने ब्लू एंड रॉयल्स का फ्रॉककोट यूनिफॉर्म पहना था.

  • 8/10

शादी में आने वाले मेहमानों से उन्हें तोहफे देने की बजाय चुनिंदा चैरिटी संगठनों की मदद करने को कहा गया है. मुंबई का मायना महिला फाउंडेशन उन सात संगठनों में शामिल है जिनका चयन इस शाही जोड़े ने किया है.

  • 9/10

शादी के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरकर प्रिंस और मेगन बग्घी में सवार हो गए. हजारों की भीड़ उन्हें देखने के लिए वहां मौजूद थी. बग्घी के आगे दो घोड़े भी चल रहे थे. प्रिंस और मेगन हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन कर रहे थे.

Advertisement
  • 10/10

शादी में प्रिंयका चोपड़ा, ओपरा विन्फ्रे, जॉर्ज क्लूनी और डेविड बैकहम समेत 600 मेहमानों ने शिरकत किया. हजारों लोग विंडसर महल के गार्डन से शादी को स्क्रीन पर लाइव देख रहे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement