Advertisement

ट्रेंडिंग

लाल किले पर जहां पीएम फहराते हैं तिरंगा, वहां किसानों ने चढ़ा दिया अपना झंडा, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
Protesting farmers at Red Fort
  • 1/9

गणतंत्र दिवस के पर कृषि कानून के खिलाफ कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में लाल किले तक पहुंच गए. तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस किसानों को लाल किले तक ट्रैक्टर लाने में नहीं रोक पाई. किसानों ने वहां पर जाकर अपना झंडा फहरा दिया जहां पर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं.  (फोटोःयासिर इकबाल)

Protesting farmers at Red Fort
  • 2/9

दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली को इजाजत दी थी, लेकिन मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर किसान घुस आए. अब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस के साथ झड़प, जबरन बैरिकेड टूटने की तस्वीरें सामने आ रही हैं.  (फोटोःANI)

  • 3/9

लाल किले पहुंचे किसानों ने वहां नारेबाजी की. बाइक और ट्रैक्टर के स्टंट किए जा रहे हैं. लाल किले के पास पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए हुए थे. लेकिन जो किसान सीमा से लेकर यहां तक आ गए, उनके सामने ये बैरिकेड भी नहीं टिके. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को तोड़ लालकिले का रुख किया. (फोटोःचंद्रदीप कुमार)

Advertisement
  • 4/9

दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली को इजाजत दी थी, लेकिन मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर किसान घुस आए. अब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस के साथ झड़प, जबरन बैरिकेड टूटने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. लाल किले पर पहुंचे किसान अपनी सांस्कृतिक हथियार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान और लोग फोटो खींच रहे हैं. इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है. (फोटोःचंद्रदीप कुमार)

  • 5/9

कई आंदोलनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए हैं. ऐसा नजारा दिल्ली में संभवतः पहली बार देखने को मिला है. जब सड़कों पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिख रहे हो. लालकिले तक किसानों का पहुंचना एक हैरान करने वाला नजारा है. (फोटोःचंद्रदीप कुमार)

  • 6/9

इतना ही नहीं गाजीपुर सीमा पर किसान और पुलिस के बीच झड़प हुई. किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए क्रेन को भी बैरिकेडिंग बनाया था.  (फोटोःपीटीआई)

Advertisement
  • 7/9

किसानों ने पहले ऐलान किया था कि वो लालकिले तक परेड निकालना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. अब जब दिल्ली में उत्पात और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. (फोटोःपीटीआई)

  • 8/9

जब किसान दिल्ली की सीमाओं को पार कर अंदर आ गए, तब उनकी ओर से कोशिश की गई कि वो लालकिले की ओर बढ़ें. जैसे ही मौका मिला किसानों की बड़ी भीड़ लाल किले तक पहुंच गई. लाल किले परिसर के पास किसान ट्रैक्टरों पर घूम रहे हैं.  (फोटोःपीटीआई)

  • 9/9

आईटीओ पर अभी भी पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष हो रहा है. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते हुए नज़र आए. (फोटोःपीटीआई)

Advertisement
Advertisement
Advertisement