चांद और चांद की तस्वीरें हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. महाराष्ट्र स्थित पुणे के एक 16 साल के लड़के ने ऐसा कमाल कर दिया कि वह दुनिया भर में चर्चित हो गया. इस लड़के में चांद की 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींचकर दुनिया को अद्भुत नजारा दिखाया.
Photo: ANI
दरअसल, पुणे के रहने वाले प्रथमेश जाजू ने चांद की पचास हजार से ज्यादा तस्वीरें खींची. जब उन्होंने यह तस्वीरीं खींच लीं तब उसे एक साथ कम्पाइल कर दिया और चांद की एक 3डी खूबसूरत रंगीन तस्वीर पेश कर सबको चौंका दिया.
Photo: IG- Prathmeshjaju
प्रथमेश ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. प्रथमेश जाजू खुद को एक शौकिया खगोलशास्त्री और खगोल फोटोग्राफर कहते हैं, उन्हें वायरल तस्वीरें खूब पसंद आती हैं. प्रथमेश ने इन तस्वीरें के बारे में बात करते हुए इसकी पूरी कहानी सुनाई.
Photo: IG- Prathmeshjaju
एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि तीन मई की रात को ये तस्वीरें कैप्चर की गईं. उन्होंने करीब चार घंटे तक वीडियो और तस्वीरें कैप्चर की. इसके बाद इसे प्रोसेस करने में 38-40 घंटे लग गए.
Photo: IG- Prathmeshjaju
उन्होंने यह भी बताया कि पचास हजार तस्वीरों के पीछे की वजह चांद की सबसे अच्छी तस्वीर उतारना था, उन्होंने सभी तस्वीरों को एक साथ कम्पाइल किया है. उन्होंने जो तस्वीरें कैप्चर की थीं वे 186 गीगाबाइट डेटा से भी अधिक हैं.
Photo: IG- Prathmeshjaju
प्रथमेश का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर इमेज को प्रोसेस करने में उनके लैपटॉप की जान निकलने वाली थी, लेकिन आखिरकार यह पूरा हुआ. जब उन्होंने इसे पूरा किया तो 50 मेगापिक्सल की यह तस्वीर बनकर तैयार हुई.
Photo: ANI
उनका कहना है कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर वहां इन तस्वीरों को कैप्चर करने और प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी इकट्ठा की. प्रथमेश ने यह भी बताया कि मैं ऐस्ट्रोफिजिसिस्ट बनाना चाहता हूं और ऐस्ट्रॉनमी पढ़ना चाहता हूं, फिलहाल ऐस्ट्रोफटॉग्रफी मेरे लिए अभी सिर्फ एक हॉबी है.
Photo: ANI
जाजू पुणे के विद्या भवन स्कूल में कक्षा 10 के छात्र हैं. उनके पिता कंप्यूटर की बिक्री और मरम्मत का व्यवसाय चलाते हैं, उनकी मां एक गृहिणी हैं. फोटोग्राफी के अलावा जाजू को एथलेटिक्स पसंद है. उन्होंने एथलेटिक्स की एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं.
Photo: ANI