Advertisement

ट्रेंडिंग

मुंबई: बीच सड़क पर कार के पहिए में फंस गया 10 फीट लंबा अजगर, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
कार के पहिए में फंसा 10 फीट लंबा अजगर
  • 1/5

सोमवार को मुंबई में बचावकर्मियों ने एक कार के पहिए में लिपट गए एक 10 फील लंबे अजगर का रेस्क्यू किया है. इस दौरान रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार के पहिए में फंसा 10 फीट लंबा अजगर
  • 2/5

दरअसल, वायरल भवानी ने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लंबा अजगर एक कार के नीचे पहुंच गया और गलती से कार के पहियों में फंस गया. यह मामला मुंबई के इस्टर्न एक्सप्रेस वे का है.

  • 3/5

घटना की सूचना मिलते ही बचावकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा और कार के पहिए में फंसे अजगर का रेस्क्यू किया. कार को राजमार्ग के एक किनारे पार्क किया गया था. इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह से थम गया था. लोग अजगर को देखने के लिए बेताब थे.

Advertisement
  • 4/5

जानकारी के मुताबिक, यह अजगर जब इस्टर्न एक्सप्रेसवे पर सोमैया मैदान की तरफ से आया और सड़क पर खड़ी एक कार के पहिए में घुस गया. कार चालक को इसका जैसे ही पता चला वह बीच सड़क कार खड़ी कर उससे बाहर निकल गया.

  • 5/5

अजगर को पकड़ने में बचावकर्मियों को तकरीबन आधे घंटे का समय लगा. फिलहाल अजगर को एक बोरे में रखकर वन विभाग के दफ्तर में ले जाया गया है. 
यहां देखें रेस्क्यू का वीडियो...  

 

Advertisement
Advertisement