उन्नाव जनपद के मियांगंज इलाके के गांव सिद्धनाथ में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. इसके बाद दहशत में आ चुके गांव वालों ने राहत की सांस ली.
(Photo Aajtak)
अजगर मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैली. देखते ही देखते 100 से 150 लोग मौके पर जमा हो गए. इस अजगर की लंबाई करीब 7 फीट और वजन लगभग 30 किलो था. ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने इस विशालकाय अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ा.
(Photo Aajtak)
इस अजगर का पता सबसे पहले एक चरवाहे को लगा. जब वो सुबह अपनी बकरियां चरा रहा था. उसने देखा कि उसकी एक बकरी का बच्चा नहीं है. फिर वो उसे ढूंढने लगा. तभी उसकी नजर झाड़ियों पर गई. तो उसने देखा कि एक अजगर ने उसकी बकरी का बच्चा निगल लिया है. आनन-फानन में उसने इसकी सूचना गांव वालों को दी.
(Photo Aajtak)
देखते ही देखते वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई. लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. काफी इंतजार करने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन इस विशालकाय अजगर को पकड़ना उनके लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं था. काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया.
(Photo Aajtak)
वन विभाग का कहना है कि यह अजगर खाने की तलाश में जंगल से निकलकर खेतों की तरफ आया. जहां उसे एक बकरी का बच्चा मिला और वो उसे निगल गया. अजगर के पाए जाने से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने गांव वालों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है. इससे पहले यहां एक तेंदुआ भी दिखाई दिया था. जिसने किसानों पर भी हमला किया था. लेकिन अब तक वो पकड़ा नहीं जा सका.
(Photo Aajtak)