Advertisement

ट्रेंडिंग

मगरमच्छ को न‍िगल गया अजगर, देखें- एक-एक पल की हैरतअंगेज तस्वीरें

aajtak.in
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • 1/8

आस्ट्रेल‍िया के दूसरे सबसे बड़े ओल‍िव अजगर और पश्च‍िमी आस्ट्रेल‍िया के सबसे बड़े ताजे पानी के मगरमच्छ का सामना हुआ तो हैरतअंगेज नजारा सामने आया. मगरमच्छ को देखते ही देखते अजगर ज‍िंदा न‍िगल लेता है और फ‍िर आराम से पानी के क‍िनारे बैठ जाता है जैसे कुछ हुआ ही न हो. यह तस्वीरें अब सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

  • 2/8

यह नजारा माउंट ईसा क्वींसलैंड टापू का है जहां एक फोटोग्राफर मार्टिन मुलर को कयाक‍िंग के दौरान ये सब देखने को म‍िला. उसने फौरन पूरे नजारे को कैमरे में कैद करना शुरू कर द‍िया.

  • 3/8

मार्टिन मुलर ने इन फोटो को GG Wildlife Rescue Inc के फेसबुक पेज पर 1 जून को अपलोड क‍िया ज‍िस पर अभी तक 20 हजार कमेंट, 18 हजार लाइक आ चुके हैं और 37 हजार लोगों ने इसे शेयर क‍िया है.

Advertisement
  • 4/8

तस्वीरों में द‍ि‍खाई दे रहा है क‍ि कैसे अजगर ने मगरमच्छ को अपनी कुंडली में जकड़कर बेबस कर रखा है.

  • 5/8

मगरमच्छ अजगर के पाश में बंधा ह‍िल भी नहीं पा रहा. अजगर धीरे-धीरे उसे अपने जबड़े में लेकर पेट की तरफ अंदर कर रहा है.

  • 6/8

कुछ ही देर में मगरमच्छ के आगे का भाग अजगर के पेट के अंदर चला जाता है, स‍िर्फ उसकी पूंछ बाहर लटकी नजर आती है.

Advertisement
  • 7/8

समय गुजरने के साथ ही मगरमच्छ का पूरा शरीर अजगर के पेट में समा जाता है. अब पूरा का पूरा मगरमच्छ अजगर के पेट में जा चुका है.

  • 8/8

काफी बड़े मगरमच्छ को पेट में लेकर अजगर आराम से वहीं पड़ा रह जाता है. ऐसा लग रहा है जैसे कुछ हुआ ही न हो. अजगर का पेट देखकर ही अहसास होता है क‍ि कुछ देर पहले यहां घूम रहे मगरमच्छ का श‍िकार करके यह अजगर बैठा है.

Advertisement
Advertisement