Advertisement

ट्रेंडिंग

दादी को बचाने के लिए पागल बैल से भिड़ गया मासूम पोता, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1/5

सोशल  मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी दादी को एक पागल बैल से बचाता है जो उसे बार-बार मारने की कोशिश कर रहा है.

  • 2/5

यह सीसीटीवी वीडियो अब वायरल हो गया है और लोग बच्चे के साहस की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल यह वीडियो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का है जहां एक मोहल्ले में एक बूढ़ी महिला जा रही थी. उसी दौरान अचानक एक गुस्साए बैल ने उन पर हमला कर दिया. गेट के बाहर खड़े पोते ने जैसे ही यह देखा वह दौड़कर आया और बैल से भिड़ गया.

  • 3/5

गुस्साए बैल ने बच्चे को भी पटक दिया लेकिन उस साहसी बच्चे ने हार नहीं मानी फिर भी अपनी दादी की जान बचाने के लिए बैल से लड़ता रहा. बैल ने फिर से दादी और पोते को सींग मारकर गिरा दिया लेकिन बच्चा फिर भी कोशिश करता रहा.

Advertisement
  • 4/5

आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वो इकट्ठा हुए और लाठी के जरिए बैल को वहां से भगा दिया. एएनआई के मुताबिक बैल के हमले में दादी-पोता समेत तीन लोग घायल हो गए.

  • 5/5

घटना 28 सिंतबर की है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर उस बूढ़ी महिला का वीर पोता बीच में नहीं आता तो बैल उन्हें और भी नुकसान पहुंचा सकता था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement