Advertisement

ट्रेंडिंग

14 साल पहले खोया था पर्स, अब मिला तो निकला पांच सौ का पुराना नोट

aajtak.in
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • 1/5

14 साल पहले एक शख्स का खोया हुआ पर्स उसे वापस मिल गया है. दिलचस्प बात यह भी है कि उस पर्स में जितने रुपये उस दौरान थे, ठीक उतने ही रुपये और वही पुराने नोट उस शख्स को पर्स में मिले.

(सभी तस्वीर- सांकेतिक)

  • 2/5

दरअसल, यह मामला मुंबई का है, 14 साल पहले 2006 में एक शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था तभी उसका पर्स खो गया. इस पर्स में उस समय 900 रुपये थे.


  • 3/5

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक इस शख्स का नाम हेमंत पेडलकर है. अप्रैल में जीआरपी ने हेमंत को फोन कर सूचना दी तो वे हैरान रह गए. लॉकडाउन के कारण वे अपना पर्स लेने नहीं जा सके. प्रतिबंध हटने के बाद पनवेल निवासी हेमंत जीआरपी कार्यालय गए और अपना पर्स लिया.


Advertisement
  • 4/5

हेमंत पेडलकर ने बताया कि मेरे पर्स में 900 रुपये थे, जिसमें एक पांच सौ का नोट भी था जो साल 2016 में बंद कर दिया गया. पुलिस ने हेमंत को तीन सौ रुपये लौटा दिए और पेपर वर्क के लिए पुलिस ने सौ रुपये काट लिए. हेमंत ने बताया कि पुलिस उसको 500 रुपये बदलकर देगी


  • 5/5

वहीं जीआरपी के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि हेमंत पेडलकर का पर्स चुराने वालों को कुछ समय पहले ही पकड़ा गया था. अधिकारी ने बताया कि हमें आरोपी से हेमंत का पर्स मिला, जिसमें 900 रुपये थे.

Advertisement
Advertisement