राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारे ने महिला के शव को बुरी तरह से कई हिस्सों में काटकर फेंका था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये मामला भिवाड़ी के यूआईटी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के खिजरपुर गांव का है. खिजरपुर गांव की पहाड़ियों की सूनसान सड़क किनारे महिला का शव बरामद हुआ है. जहां महिला के शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी का शव कई टुकड़ों में जगह-जगह पड़ा हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच में पाया कि सड़क के किनारे एक पैर कटा हुआ पड़ा है. वहीं थोड़ी दूर पर कमर से ऊपर तक का हिस्सा पड़ा हुआ दिखाई दिया जिससे पता चला कि यह महिला का शव है.
महिला का टुकड़ों में कटा शव मिलने की सूचना के बाद भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. शुरुआती जांच में शव 6-7 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, महिला के सिर और चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया है जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है.
पुलिस का कहना है कि महिला के पैर, धड़, हाथ और सिर अलग-अलग टुकड़ों में मिले हैं. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता महिला के शव की शिनाख्त करना है. उसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट जाएगी.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि यूआईटी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के खिजरपुर गांव हरियाणा एनसीआर और राजस्थान की मुख्य लिंक रोड पर स्थित है. ऐसे में संभावना है कि महिला की दूसरी जगह पर हत्या की गई हो और उसके बाद लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया हो. महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है. महिला का डीएनए सैम्पल लेकर जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर, अलवर और हरियाणा में एक सप्ताह में गायब हुई महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है.