विदेशों में तो सांप को सांप द्वारा खाते कई वीडियो मिल जाएंगे लेकिन भारत में इस तरह की घटना का रिकॉर्ड हो जाना दुर्लभ है. उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक टूरिस्ट ने सांपों की लड़ाई देखी तो वीडियो बनाने लगा. कुछ ही देर बाद उसके होश उड़ गए जब उसने देखा कि एक सांप, दूसरे को निगल रहा है.
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में घूमने आए पर्यटक के कैमरे में एक दुर्लभ तस्वीर कैद हो गई. जिसमें एक बैंडिट करैत सांप, दूसरे सांप को निगलते हुए कैमरे में कैद हो गया.
दुधवा टाइगर रिजर्व की सठियाना रेंज के जंगल में बहराइच से दुधवा घूमने आए पर्यटक प्रतीक कश्यप अपने परिवार के साथ जंगल में घूम रहे थे, तभी उन्हें एक जहरीले बैंडिट करैत सांप और एक दूसरे सांप के बीच लड़ाई होती दिखाई दी.
यह देखकर जब उन्होंने अपने कैमरे से वीडियो बनाना शुरू किया तो उसी समय जहरीला बैंडिट करैत सांप, एक दूसरे सांप को निगलने लगा जिसकी दुर्लभ तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं.
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि अक्सर एक जहरीला सांप, बिना जहर वाले सांप को निगल लेता है. यह दुधवा टाइगर रिजर्व में होने वाली एक आम घटना है लेकिन इसे कैमरे में कैद करना एक खास बात है.