Advertisement

ट्रेंडिंग

कुत्ते की पीठ में आर-पार हुई तलवार, 10 दिन तड़पने के बाद इलाज

विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • 1/7

किसी ने बड़ी ही बेरहमी से एक कुत्ते की पीठ में तलवार घोंप दी. पीठ में आर-पार हुई तलवार लेकर कुत्ता पिछले 10 दिनों से भटक रहा था. वहीं जब इस कुत्ते का दर्द किसी ने देखा, तो उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. ये फोटो वायरल हुआ, तो महाराष्ट्र के एक फाउंडेशन ने कुत्ते की जान बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाये. 

  • 2/7

ये घटना है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पांढुरना गांव की है. पीठ में तलवार लिए भटक रहे जख्मी कुत्ते की किसी ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. ये वायरल पोस्ट महाराष्ट्र के चंद्रपुर के प्यार फाउंडेशन के सदस्यों ने देखी, तो वो तुरंत हरकत में आ गये. 
 

  • 3/7

फाउंडेशन के सदस्य हवाई यात्रा कर इस गांव में पहुंचे, जहां इस कुत्ते की पीठ से तलवार निकाल कर उसकी जान बचाई. प्यार फाउंडेशन के इस काम की सभी स्तर पर सराहना की जा रहा है. शायद यह पहली घटना होगी, जहां किसी कुत्ते की जान बचाने के लिए हवाई यात्रा कर किसी दूसरे राज्य में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया हो.

Advertisement
  • 4/7

प्यार फाउंडेशन अध्यक्ष देवेंद्र रापेल्ली ने बताया कि व्हाट्सएप पर ये पोस्ट उनके पास आई थी, जिसके बाद एनजीओ के सदस्य कुणाल महल्ले और अर्पित ठाकुर को हवाई यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पांढुरना गांव भेजा गया.

  • 5/7

यहां टीम के सदस्यों ने जख्मी कुत्ते को पकड़कर उसका पहले एक्सरे कराया, जिसके बाद तलवार को काटकर बाहर निकाला गया. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 18 घंटे का समय लगा. इस काम में स्थानीय प्रशासन द्वारा एनजीओ के सदस्यों का सहयोग किया गया. 

  • 6/7

बताया गया है कि चंद्रपुर का प्यार फाउंडेशन लावारिस जानवरों की सुरक्षा को लेकर बेहद ही अहम भूमिका निभाता है. कई लावारिस या अपाहिज जानवरों की प्यार फाउंडेशन द्वारा देखभाल भी की जा रही है.

Advertisement
  • 7/7

इस फाउंडेशन को किसी भी प्रकार से कोई सरकारी मदद नहीं मिलती हैं, फिर भी प्यार फाउंडेशन के सदस्य अपने खर्चे पर या स्थानीय लोगों से जो डोनेशन मिलता है उसी से इस कार्य को कर रहे हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement