Advertisement

ट्रेंडिंग

टीचर कहते थे जेल जाएगा...पर अंतरिक्ष घूम आया ये अरबपति शख्स!

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • 1/8

ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन हाल ही में अंतरिक्ष की नामुमकिन सी लगने वाली यात्रा को पूरा कर लौटे हैं. उनके साथ इस यात्रा में भारत में जन्मीं एरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा भी शामिल थीं. इसके साथ ही वे दुनिया भर के अरबपतियों के बीच अंतरिक्ष में पहुंचने की होड़ में आगे निकल चुके हैं लेकिन रिचर्ड के लिए बचपन से सब कुछ इतना आसान नहीं था. (फोटो क्रेडिट: getty images)

  • 2/8

ब्रैनसन स्कूल में काफी औसत स्टूडेंट थे. उन्हें डिस्लेक्सिया की दिक्कत थी. ब्रैनसन के हेडमास्टर उनसे कहा करते थे कि या तो वे जेल जाएंगे या फिर अरबपति बनेंगे. ब्रैनसन ने कहीं ना कहीं अपने हेडमास्टर की बात को सच कर दिखाया है. उन्होंने महज 20 साल की उम्र में वर्जिन रिकॉर्ड्स की शुरुआत की थी.(फोटो क्रेडिट: getty images)

  • 3/8

रिचर्ड को 15 साल की उम्र से एहसास हो गया था कि वे पढ़ाई-लिखाई के लिए नहीं बने है इसलिए उन्होंने छोटे-मोटे बिजनेस में हाथ आजमाने के बाद वर्जिन रिकॉर्ड्स की शुरुआत की. इसके चलते रिचर्ड्स को जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने महज तीन साल बाद कई मिलियन पाउंड्स की कमाई कर ली थी और इसके कुछ सालों बाद एक कैरेबियन आइलैंड भी खरीद डाला था. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Advertisement
  • 4/8

रिचर्ड ब्रैनसन वर्जिन ग्रुप के बॉस हैं. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 5.7 बिलियन डॉलर्स है. रिचर्ड कई बिजनेस में हाथ आजमा चुके हैं जिनमें रेलवे, मोबाइल फोन्स, एयरलाइन्स जैसे बिजनेस शामिल हैं. वे 90 के दशक में 100 से अधिक बिजनेस के मालिक थे लेकिन उनका एक सपना अब भी अधूरा था. (फोटो क्रेडिट: getty images)

  • 5/8

रिचर्ड हमेशा से ही अंतरिक्ष को लेकर काफी उत्सुक रहते थे. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने साल 2004 में वर्जिन गैलेक्टिक लॉन्च की थी. रिचर्ड के कई बिजनेस फ्लॉप भी रहे हैं. इनमें फॉर्मूला वन रेसिंग, सॉफ्ट ड्रिंक वर्जिन कोला और एक वेडिंग कंपनी वर्जिन ब्राइड भी शामिल है लेकिन वे हमेशा से ही एक ड्रीमर रहे हैं और स्पेस की गहराईयों को नापने के सपने के चलते उन्होंने ये कंपनी लॉन्च की थी.(फोटो क्रेडिट: getty images)

  • 6/8

वर्जिन गैलेक्टिक ने अपना पहला रॉकेट मोटर साल 2007 में टेस्ट किया. अमेरिका के रेगिस्तान में हुई इस टेस्टिंग के दौरान तीन कर्मचारी मारे गए और ये टेस्ट नाकाम रहा. इसके बाद साल 2014 में फिर ट्रायल किया गया जिसमें पायलट की मौत हो गई लेकिन रिचर्ड ने हिम्मत नहीं हारी.(फोटो क्रेडिट: getty images)

Advertisement
  • 7/8

साल 2018 में आखिरकार वर्जिन गैलेक्टिक को कामयाबी मिली और इसके दो पायलट ने अंतरिक्ष का सफर तय किया. अगले साल हुई टेस्टिंग भी सफल साबित हुई.  इसके बाद ही ब्रैनसन को अंतरिक्ष की यात्रा करने का हौसला मिला. (फोटो क्रेडिट: getty images)

  • 8/8

रिचर्ड अब दुनिया भर के कई लोगों को अंतरिक्ष में घूमने का मौका देना चाहते हैं. इसी के तहत उनकी कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक काफी प्रयास कर रही है. हालांकि फिलहाल अंतरिक्ष में जाने की कीमत करोड़ों में है लेकिन रिचर्ड इसे लोगों के मुफीद बनाना चाहते हैं. रिचर्ड का मानना है कि अंतरिक्ष में जाने का मौका सभी को मिलना चाहिए. (फोटो क्रेडिट: getty images)
 

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement