सबसे जहरीले माने जाने वाले सांप रसेल्स वाइपर ने कोयम्बटूर के चिड़ियाघर में 33 बच्चों को जन्म दिया. रसेल्स वाइपर दूसरे सापों से बेहद अलग होता है. इसकी खासियत यह है कि वो एक बार में 40 से 60 बच्चों को जन्म दे सकता है. चिड़ियाघर के निदेशक सेंथिल नाथन ने एएनआई को बताया, ''हाल ही में हमारे चिड़ियाघर में, रसेल्स वाइपर सांप में से एक ने 33 सांपों को जन्म दिया.
(Photo ANI)
सेंथिल नाथन का कहना है कि कुछ साल पहले, एक और सांप ने साठ बच्चों को जन्म दिया था. इससे पहले जून में, रसेल्स वाइपर को एक निजी सांप पकड़ने वाले ने कोयंबटूर के बाहरी इलाके में एक घर से रेस्क्यू किया था. रसेल्स वाइपर भारत में पाए जाने वाले सबसे विषैले सांपों की प्रजातियों में से एक है, और सांप के काटने की सबसे अधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार प्रजातियों में से एक भी है.
(Photo ANI)
चिड़ियाघर के निदेशक सेंथिल नाथन का कहना है कि इन्हें संभालना मुश्किल है इसलिए सभी सांपों को वन अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. शिकारियों के करण वे सभी जंगल में जिंदा नहीं रहे पाएंगे. कुछ साल पहले एक और सांप ने 60 बच्चों को जन्म दिया था.
(Photo ANI)
कोयंबटूर के बाहरी इलाके में रहने वाला एक शख्स शुक्रवार को उस समय गहरे सदमे में चला गया जब उसने अपने बाथरूम में एक बड़े सांप को देखा. बाद में, कोविल मेडु निवासी ने एक निजी सांप पकड़ने वाली टीम की मदद मांगी, जिसने सांप को रसेल्स वाइपर के रूप में पहचाना, जो सबसे विषैले सांपों में से एक था.
(Photo Credit Reuters)
वन विभाग की टीम जहरीले सांप रसेल्स वाइपर के बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. चिड़ियाघर के निदेशक सेंथिल नाथन का कहना है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं.' रसेल्स वाइपर का एक साथ इतने बच्चों को जन्म देना एक शुभ संकेत है.
(Photo Credit Reuters)