Advertisement

ट्रेंडिंग

केमिकल प्रदूषण के चलते कुत्तों का रंग पड़ गया नीला? सामने आई ये वजह

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/5

रूस में कुछ आवारा कुत्तों के हालात देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए. दरअसल इन कुत्तों की त्वचा पूरी तरह से नीली हो गई थी. सोशल मीडिया पर इन कुत्तों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये सभी कुत्ते रूस के शहर Dzerzhinsk में दिखे थे. माना जा रहा है कि किसी केमिकल रिएक्शन के चलते उनके रंग में बदलाव देखने को मिल रहा है. (फोटो क्रेडिट: Alexey Ganin)

  • 2/5

इस शहर में सोवियत संघ के दौर का एक केमिकल प्लांट मौजूद है. ये एक बहुत बड़ी केमिकल प्रोडक्शन फैसिलिटी थी जिसमें हाइड्रोसाइनिक एसिड और प्लेक्सी ग्लास बनाए जाते थे. माना जा रहा है कि इस प्लांट से निकले केमिकल कचरे के चलते ही इन कुत्तों के ऐसे हालात हुए हैं. ये फैक्ट्री छह साल पहले आर्थिक कारणों के चलते बंद हो गई थी. (फोटो क्रेडिट: Alexey Ganin)

  • 3/5

वही इस मामले में केमिकल प्लांट के मालिक आंद्रे का मानना है कि कुत्तों के नीले हो जाने वाली तस्वीरें पूरी तरह से फेक हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि ये सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए और लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए प्रैंक किया गया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर वाकई इन कुत्तों की ऐसी हालत हुई है तो वे जरूर कॉपर सल्फेट नाम के केमिकल के संपर्क में आए होंगे. (फोटो क्रेडिट: Alexey Ganin)

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि कॉपर सल्फेट को शरीर पर लगाने से काफी जलन होती है जिससे खुजली की समस्या भी हो सकती है. इन कुत्तों की तस्वीरों को इस केमिकल प्लांट के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने क्लिक की थी. इससे पहले भी कुछ सालों पहले रूस में ऐसा ही मामला सामने आ चुका है जब कुछ जानवरों का रंग सामान्य से काफी अलग हो गया था.  

  • 5/5

वही इस मामले में एक स्थानीय प्रशासन के प्रवक्ता का कहना था कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन कुत्तों को पकड़ने की तैयारी हो रही है. इनका चेकअप होगा, इनका स्वास्थ्य भी चेक किया जाएगा और ये पता लगाया जाएगा कि उनकी ऐसी हालत आखिर कैसे हुई है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement